वाराणसी: मीटिंग कर रहे थे CM योगी, पास में महिला से छिन गई थी चैन, अब तीन अरेस्ट

Smart News Team, Last updated: Thu, 3rd Jun 2021, 5:05 PM IST
  • वाराणसी के सर्किट हाउस के पास दो बाइक सवार एक महिला का चैन छीनकर भाग गए थे. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. 
सर्किट हाउस के पास चैन चोरी मामले में तीन लोग गिरफ्तार

वाराणसी दौरे पर आए सीएम योगी आदित्यनाथ जिस सर्किट हाउस में रूके थे उसके पास ही एक महिला से दो बाइक सवार बदमाशों ने गले का चैन छीन लिया. इस मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी. जांच के दौरान पुलिस ने घटना में शामिल तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. 

जांच के दौरान पुलिस ने पता लगाया कि जिस बाइक से यह बदमाश चोरी करने आए थे वह भी उन्होंने कहीं से चोरी की थी. बाइक बिल्कुल नई और कुछ दिनों पहले ही ली गई थी जिस वजह से प्लेट पर वाहन का नंबर नहीं लिखा था. मामले में तीनों अपराधियों से पुलिस पूछताछ कर जानने की कोशिश कर रही है कि यह अपराधी अन्य किन मामलों में संलग्न हैं. आस-पास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने इन बदमाशों को खोज निकाला.

CM योगी की सुरक्षा में कई पुलिस वाले तैनात, पास में ही महिला से चेन स्नेचिंग

बता दें कि यह घटना मंगलवार की सुबह पांच बजे की है. मंगलवार को सीएम योगी वाराणसी दैरे पर आए थे. इस दौरान वाराणसी के सर्किट हाउस में उनका रूकना हुआ जिस वजह से उनके सुरक्षाबल उस स्थान पर मौजूद थे. सुबह के करीब पांच बजे महिला टहलने के लिए निकली थी तभी बहां बाइक से कुछ बदमाश आए और महिला के गले से चैन छीनकर भाग गए. महिला इस घटना से खौफ में आ गई और बिना पुलिस में शिकायत किए अपने घर वापस चली गई. 

वाराणसी के छाहीं में पंचायत भवन का हाल जर्जर, बगीचे में हुआ शपथग्रहण समारोह

घटना की जानकारी घरवालों को मिलते ही उन्होंने सबसे पहले कैंट थाने में शिकायत दर्ज कराई. ज्सके बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी और अपराधी पुलिस के हाथ लग गया. जिस स्थान पर यह घटना हुई वहां पुलिस बल भी मौजूद थे लेकिन इन बेखौफ बदमाशों ने फिर भी इस घटना को अंजाम दिया. मामले में कैंट थाना के इंस्पेक्टर राकेश सिंह ने बताया कि ये बदमाश पहले से ही चोरी के ताक में निकले थे. 

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें