वाराणसी में ट्रक चालक की हत्या, 70 लाख का काजू चोरी, 4 बदमाशों में 1 गिरफ्तार

Somya Sri, Last updated: Mon, 3rd Jan 2022, 1:25 PM IST
  • वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र के गांव ओवर ब्रिज के पास चार बदमाश ट्रक चालक की हत्या कर 70 लाख रुपये का काजू समेत ट्रक लेकर फरार हो गए. पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि उसके तीन साथियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
वाराणसी में ट्रक चालक की हत्या, 70 लाख का काजू चोरी, 4 बदमाशों में 1 गिरफ्तार (सांकेतिक फोटो)

वाराणसी: वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र के नुआंव ओवरब्रिज पर शनिवार की देर रात एक ट्रक चालक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया. ट्रक चालक चोलापुर थाना क्षेत्र के कटारी गांव निवासी ओमप्रकाश पाल है. ट्रक चालक की जिसने हत्या की वे भदोही के छोरा गांव के निवासी है. 4 बदमाशों ने 70 लाख का काजू समेत ट्रक को लूट कर ट्रक चालक की हत्या कर फरार हो गए. हालांकि इस घटना के बाद पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल बाकी तीन बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

जानकारी के मुताबिक आंध्र प्रदेश के प्लासा से 28 दिसंबर को 14 टन का काजू लादकर ट्रक चालक ओमप्रकाश पाल गोरखपुर जाने के लिए निकला था. शनिवार की देर रात करीब 9:30 बजे डाफी टोल प्लाजा पार करने के बाद ट्रक गायब हो गया. जबकि देर रात ट्रक चालक की लाश नुआंव ओवरब्रिज के पास मिली. वहीं ट्रक ना मिलने पर ट्रक का मालिक अनिल जायसवाल ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई. वहीं छापेमारी के दौरान पुलिस को ट्रक एक बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस बदमाश गिरफ्तार से पूछताछ कर रही है और उसके तीनों साथी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है.

वाराणसी: स्लॉटर हाउस के पास जानवरों को काटा, फिर मांस खाल की तस्करी

वहीं पुलिस सीसीटीवी कैमरे को खंगालने की कोशिश में जुटी हुई है. लेकिन नगर निगम द्वारा लगाए गए सभी सीसीटीवी कैमरे बंद मिले. जिसके बाद पुलिस ने डाफी से लेकर भदोही तक के कैमरों की फुटेज निकाली है. जिसमें से कोई सुराग नहीं मिला है. वहीं पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि उसके 2 साथी ट्रक के आगे चल रहे थे. जबकि दो ट्रक के पीछे चल रहे थे. वहीं नुआंव ओवर ब्रिज पर घने कोहरे में चालक ओमप्रकाश को धक्का देकर उन्होंने नीचे गिरा दिया. जिसके बाद ट्रक से गिरने पर अमृतलाल ने ट्रक से ट्रक चालक का सर कुचल दिया और मौके से ट्रक लेकर फरार हो गए.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें