वाराणसी पुलिस ने 35 टन गेहूं लदे ट्रक को गायब करने वाले 4 आरोपियों को पकड़ा

Smart News Team, Last updated: Sat, 3rd Jul 2021, 3:30 PM IST
  • 35 टन गेहूं लदे ट्रक को गायब करने के मामले में ड्राइवर समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. लंका पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने मिलकर रमना के पास हाइवे से आरोपियों को पकड़ा.
गेहूं लदे ट्रक को गायब करने वाले गिरफ्तार

वाराणसी: 35 टन गेहूं लदे ट्रक को गायब करने के मामले में ड्राइवर समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. लंका पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने मिलकर रमना के पास हाइवे से आरोपियों को पकड़ा. बिहार से ओडिशा ले जाते वक्त इन आरोपियों ने गेहूं लदे ट्रक को बेच दिया था. इनके कब्जे से लूटा गया 35 टन गेहूं, ट्रक और डेढ़ लाख की नकदी बरामद की गई है.

दरअसल 16 जून को बिहार के कैमूर से ओडिशा के कटक ले जाते वक्त आरोपियों ने 35 टन गेहूं लदे ट्रक को गायब कर दिया था. ट्रांसपोर्टर के मुताबिक ट्रक ड्राइवर के हफ्तेभर बाद भी कटक ना पहुंचने पर जब संपर्क करने की कोशिश की गई तो पहले तो ट्रक खराब होने की बात कही गई फिर उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया.

दो दिन के दौरे पर पांच जुलाई को वाराणसी पहुंचेंगे सीएम योगी, तैयारियां शुरू

इस बारे में पड़ताल की गई तो पता चला कि ट्रक डाफी टोल प्लाजा के बाद गया ही नहीं. जब इस मामले को क्राइम ब्रांच को सौंपा गया तो दबिश देकर आरोपी ट्रक ड्राइवर और उसके 3 साथियों को गिरफ्तार किया गया.

वाराणसी के रहने वाले शख्स से अवैध वसूली, 3 पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने कबूला कि वो और उसके साथी ट्रक में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर रामनगर औद्योगिक क्षेत्र के एक फ्लोर मिल गए थे. वहां उन्होंने डेढ़ लाख रुपए में 35 टन गेहूं का सौदा तय किया था.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें