वाराणसी: पुलिस के हत्थे चढ़ा इनामी बदमाश अरविंद यादव, रेप-हत्या जैसे संगीन आरोप

Smart News Team, Last updated: Thu, 3rd Jun 2021, 2:40 PM IST
वाराणसी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, भेलूपुर पुलिस ने इनामी बदमाश व गैंगस्टर अरविंद यादव को गिरफ्तार कर लिया है. गैंगस्टर अरविंद यादव पर बलात्कार से लेकर हत्या जैसे संगीन आरोप है.
वाराणसी: पुलिस के हत्थे चढ़ा इनामी बदमाश अरविंद यादव, रेप-हत्या जैसे संगीन आरोप

वाराणसी. गुरुवार को वाराणसी में भेलूपुर पुलिस ने हत्या व बलात्कार आरोपी व दस हजार रुपये का इनामी बदमाश अरविंद यादव को प्रेम तिराहा दुर्गाकुंड इलाके से गिरफ्तार किया. इस बारे में जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर भेलूपुर अमित कुमार मिश्रा ने बताया है कि आरोपी मिर्जापुर के जमालपुर थाना क्षेत्र बियरही गांव का रहने वाला है. पुलिस ने टीम गठित करके इसे गिरफ्तार किया.

पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली जिसके बाद छापेमारी करके उसे गिरफ्तार किया गया. दुर्गाकुंड पुलिस चौकी प्रभारी प्रकाश सिंह और रेवड़ी तालाब पुलिस चौकी प्रभारी शशि प्रताप सिंह ने बताया कि टीम के साथ घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि लंबे समय से इसकी तलाश की जा रही थी लेकिन ये पुलिस की पकड़ से दूर था. इसपर कई केस दर्ज होने के बाद इस पर इनाम भी रखा गया था. 

फर्जी ट्वीट केस में रिटायर्ड IAS सूर्य प्रताप सिंह की गिरफ्तारी पर HC की रोक

गैंगस्टर व इनामी बदमाश अरविंद यादव को लंबे समय से पुलिस ढूंढ रही थी. अरविंद यादव का गिरफ्तार होना पुलिस की बड़ी सफलता है. गैंगस्टर अरविंद यादव पर बलात्कार से लेकर हत्या जैसे संगीन आरोप है. पुलिस उससे पूछताछ करेगी और उसके खिलाफ दर्ज सभी केसों में जांच पूरी करके उसे कोर्ट में पेश करेगी. बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ प्रदेश को अपराध मुक्त करने के बारे में कई बार बात कर चुके हैं. वहीं उन्होंने आदेश जारी किए हुए हैं कि बदमाशों पर सख्त कार्रवाई की जाए.

बीमार बहन को देखने गई महिला के घर हजारों की चोरी, नगद और जेवरात ले उड़े चोर

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें