वाराणसी: शराब के नशे में दो युवकों ने कोर्ट में किया हंगामा, गिरफ्तार

Smart News Team, Last updated: Sat, 2nd Jan 2021, 11:37 AM IST
  • शराब के नशे में दो युवक वाराणसी कचहरी में हंगामा कर रहे थे. पुलिस दोनों युवको को गिरफ्तार कर लिया है. हंगामा करने वाले युवकों में से एक अपने आप को एसडीएम का भाई और दूसरा जिला पंचायत अध्यक्ष बता रहा है.
शराब के नशे में दो युवकों ने कचहरी में किया हंगामा.( सांकेतिंक फोटो )

वाराणसी: शराव के नशे में दो युवकों ने कचहरी में जमकर हंगामा किया. घटना शुक्रवार रात की है. सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को पकड़ कर चौकी ले गए. कचहरी पहुंचने पर एक युवक खुद को एसडीएम का भाई बताने लगा. दोनों युवकों ने पुलिस से अभद्रता भी की. पुलिस ने दोनों के मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि दोनों के खून में कितनी मात्रा में मादक पदार्थ था.

गिरफ्तार युवकों में से एक ने एक ने अपने आप को शिवपुर के बसहीं तथा दूसरे ने गंगापुर का निवासी बता रहा था. पुलिस ने हंगामा कर रहे दोनों युवको को शात कराने की कोशिश की. लेकिन नशे में चूर दोनों युवक ने पुलिस से अभद्रता करने शुरु कर दी. पुलिस दोनों को लगातार समझाती रही, पर वह नहीं मानें. उनमें से एक युवक खुद को जिला पंचायत अध्यक्ष बता रहा है.

काशी में नए साल की धूम, बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने को उमड़ी भीड़

पुलिस ने दोनों पर काबू पाकर युवकों को कैंट थाना भेज दिया. कचहरी पुलिस दोनों के खिलाफ जानकारी प्राप्त करने में जुट गई है. मेडिकल परीक्षण को भेजी गई रिपोर्ट का भी पुलिस इंतजार कर रही है. रिपोर्ट आने के बाद ही युवको के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

लखनऊ: योगी सरकार ने गिनवाई 2020 की उपलब्धि, कहा- चार साल में चार लाख रोजगार दिया

वाराणसी: BDA बोर्ड ने रोप-वे के प्रस्ताव पर लगाई मुहर, जाम से मिलेगी मुक्ति

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें