वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ा मोटरसाइकिल चोर, तीन बाइक बरामद

वाराणसी के सारनाथ में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक वाहन चोर को पकड़ा. वाराणसी पुलिस की पूछताछ में चोर ने चोरी की गई चार बाइको के बारे में बताया जिसे पुलिस ने चोर के निशानदेही पर उनको बरामद किया. वाहन चोर पर उचित कार्यवाही करते हुए पुलिस ने उसको जेल भेज दिया.
सारनाथ के प्रभारी निरीक्षक इंद्रभूषण यादव ने बताया कि थाने के क्राइम टीम प्रभारी मिथिलेश कुमार सारनाथ के पंचक्रोशी चौराहे पर वाहनों की चेकिंग के रहे थे. चेकिंग के दौरान उनको एक मुखबिर ने सूचना दी की एक वाहन चोर नक्खीघाट की तरफ से चोरी की मोटरसाइकिल से उनकी तरफ आ रहा है. सूचना मिलने के कुछ देर बाद एक व्यक्ति बताये गए सूचना के अनुसार एक मोटरसाइकिल से आता हुआ दिखाई दिया.
काशी विश्वनाथ कॉरिडोर से गायब हुआ प्राचीन शिव मंदिर, जानें पूरा मामला
बाइक सवार को रोककर जब उसकी ऑनलाइन चेकिंग की गई तो वाहनस्वामी का नाम एवं पता बाइक चलाने वाले से नहीं मिला. पुलिस ने उसे तुरंत अपने हिरासत में ले लिया और थाने ले गई. पुलिस हिरासत में उसने अपना नाम मोहम्मद इमरान बताया और वह सारनाथ में ही किराए के माकन में रहता है. चोर ने आगे बताय कि वह बाइकों की चोरी अन्य थाना क्षेत्रो में भी करता है. चोरी की गई बाइकों का वह नम्बर प्लेट बदलकर उसे सस्ते में बेच देता था.
वाराणसी में दुर्गा पूजा पंडालों में देवी गीत के साथ गूंजा मिशन शक्ति का संदेश
वाहन चोर ने बताया कि उसने पंचकोशी मंडी के पीछे तीन बाइक को चुराकर छुपकर रखा है. जिसे पुलिस ने बताए गए स्थान से बरामद भी किया. जिसमे से एक मोटरसाइकिल का नंबर UP65 AK 9733 है. बाकि तीन बाइकों का वहां पर कोई नंबर प्लाट नहीं मिला.
मल्टी ब्रांड गारमेंट स्टोर ड्रेस लैंड में सुरक्षित शॉपिंग, ऐसे दिखे स्टाइलिश कूल
जान का दुश्मन बन गया चाइनीज मांझा तब भी नहीं सुधर रहे लोग, खुलेआम बिक्री
अन्य खबरें
वाराणसी: पीएम स्वनिधि योजना से लोन लेने वाले वेंडरो से वीडियो चैट करेंगे PM मोदी
वाराणसी सर्राफा बाजार में सोना चांदी के भाव में आई भारी गिरावट, आज का मंडी भाव
काशी विश्वनाथ कॉरिडोर से गायब हुआ प्राचीन शिव मंदिर, जानें पूरा मामला
वाराणसी में दुर्गा पूजा पंडालों में देवी गीत के साथ गूंजा मिशन शक्ति का संदेश