दुर्गा पूजा पर सुरक्षा को लेकर वाराणसी पुलिस कमिश्नर ने की फील्ड अधिकारियों के साथ बैठक

ABHINAV AZAD, Last updated: Mon, 11th Oct 2021, 4:08 PM IST
  • वाराणसी पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने दुर्गा पूजा के मद्देनजर फील्ड अधिकारियों के साथ मीटिंग की. इस दौरान उन्होंने दुर्गा पूजा पंडालो की सुरक्षा, आग से बचाव के उपाय समेत कई जरूरी दिशा-निर्देश दिए.
पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने दुर्गा पूजा के मद्देनजर फील्ड अधिकारियों के साथ मीटिंग की.

वाराणसी. सोमवार को पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने फील्ड अधिकारियों के साथ जूम से मीटिंग की. उन्होंने यह मीटिंग आगामी त्योहारों के मद्देनजर की. इस दौरान उन्होंने त्योहारों के मद्देनजर वाराणसी कमिशनरेट में सेक्टर स्कीम लागू करने के निर्देश दिए. दरअसल, इसके तहत छोटे-छोटे क्षेत्र बनाकर वहां पर सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर किया जाएगा. साथ ही इस दौरान उन्होंने दुर्गा पूजा पंडालो की सुरक्षा, आग से बचाव के उपाय, बिजली के शार्ट सर्किट से होने वाले नुकसान इत्यादि के विषय में निर्देश दिए गए.

इस मीटिंग में पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने फील्ड अधिकारियों को संवेदनशील स्थानों पर पीएसी एवं क्विक रिस्पांस टीम लगाने के निर्देश दिए. इसके साथ ही उन्होंने एसीपी को विसर्जन मार्ग के रूट का स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश दिए. एसीपी ने कहा कि विसर्जन स्थल पर पूरी व्यवस्था की जाए. वहां पर्याप्त रोशनी और पुलिस के जवान तैनात होंगे. साथ ही उन्होंने दशहरा के मेले एवं रावण दहन के स्थानों पर समुचित व्यवस्था के निर्देश दिए.

BHU अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात महिलाकर्मी को जाने से मारने की धमकी, मामला दर्ज

इस मीटिंग के दौरान एसीपी ने पुलिस अधिकारियों को बारावफात की तैयारी करने के निर्देश दिए. साथ ही किसान आंदोलन के मद्देनजर जरूरी सतर्कता बरतने की बात कही. सोशल मीडिया के माध्यम से कोई अफवाह न फैलाए इसके लिए कमिश्नर ने सभी थानाध्यक्ष को नजर रखने का निर्देश दिया है. साथ ही सभी धर्म के धर्म गुरुओं से संवाद बनाकर कार्यक्रम संपादित कराने की बात कही.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें