वाराणसी में गुंडागर्दी, शराबियों ने घर में घुसकर की तोड़फोड़ और मारपीट, केस दर्ज
- वाराणसी के भेलपुर थाना क्षेत्र में शुकुलपुरा के होलिका मैदान के रहने वाले विकास श्रीवास्तव के घर में घुसकर दो शराबियों ने तोड़फोड़ के साथ ही उनके साथ मारपीट किया. विकास ने दोनों के खिलाफ वाराणसी पुलिस ने शिकायत करने के साथ मुकदमा दर्ज कराया.
_1605464197255_1605464221155.jpg)
वाराणसी के भेलपुरी थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह शराबियों ने एक घर में घुसकर तोड़फोड़ की. यह मामला शुकुलपुरा के होलिका मैदान के सामने रहने वाले विकास श्रीवास्तव के साथ हुआ. उन्होंने इसकी शिकायत भेलपुर थाने में की. पुलिस ने विकास के शिकायत पर हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है.
विकास ने पुलिस में तहरीर देते वक्त बताया कि उनके घर के पड़ोस में शराब पीकर गुड्डू और पप्पू की लड़ाई कर रहे थे. दोनों के बीच समझौता और बीच बचाव करने गए लिए वह गए. लेकिन दोनों ने मिलकर विकाश के ऊपर ही हमला कर दिया. अपने ऊपर हमला होता हुआ देख विकास वहां से भागकर अपने घर चला आया. लेकिन आरोपियों ने विकास का घर तक पीछा किया और उसके घर सगळे आए. विकास के घर पर आकर पप्पू और गुड्डू ने उनके घर पर तोडफ़ोड़ करने लगे. जिसमे उन आरोपियों ने घर के सभी गमलो सहित उनकी मोटरसाइकिल भी तोड़ दी. और तो और वह घर के सामने खड़े होकर घर पर पथराव भी करने लगे.
जुए के पैसे लेने को दादी की पीट-पीट कर हत्या, आरोपी पोता गिरफ्तार
विकास के घर पर तोड़फोड़ और पथराव में दौरान वहां से गुजर रहे शुभम गुप्ता नामक युवक को भी बिना वजह उसकी भी पिटाई कर दी. पप्पू और गुड्डू शराब के नशे में इतना चूर हो गए थे कि युवक की इतनी ज्यादा पिटाई कर दी कि वह गम्भीर रूप से घायल हो गया. गम्भीर रूप से घायल होने के चलते उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. पीड़ित विकास ने दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की तर्ज पर कार्यवाही शुरू कर दी है.
अन्य खबरें
वाराणसी में दिवाली पर आठ जगह लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक
वाराणसी: बदमाशों ने लूट के लिए घड़ी कारोबारी को उतारा मौत के घाट, केस दर्ज
वाराणसी में बढ़ा चोरों का आतंक, एक ही रात में तोड़े दो दुकान के ताले
वाराणसी: गंगा पुल से कूद कर युवक ने दी जान, त्योहार पर घर में मचा कोहराम