वाराणसी: बिना मास्क घूम रहे 1999 लोगों से पुलिस ने वसूला जुर्माना

Smart News Team, Last updated: Sun, 16th Aug 2020, 7:30 AM IST
  • लॉकडाउन से सम्बन्धित नियमों की अवहेलना करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए स्वतंत्रता दिवस के दिन शनिवार को जनपद के विभिन्न थानों द्वारा कार्रवाई करते हुए कुल 39 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है.
प्रतीकात्मक तस्वीर 

एक तरफ पूरा देश कल स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अवसर पर खुशियाँ मना रहा था तो वहीं वाराणसी जनपद में जिला प्रशासन ने लॉकडाउन के आदेशों का पालन कराने में लगा था. इन आदेशों के अनुपालन के क्रम में वाराणसी पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों में बेवजह घूम रहे, गैर जरुरी तौर से होटल, गेस्ट हाऊस, दुकानें खुली रखने वाले संचालकों, कालाबाजारी करने वालों व लॉकडाउन से सम्बन्धित नियमों की अवहेलना करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 15 अगस्त दिन शनिवार को जनपद के विभिन्न थानों द्वारा कार्रवाई करते हुए कुल 39 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा-151 सीआरपीसी के अन्तर्गत निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया.

वहीं स्वतंत्रता दिवस के दिन लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर 227 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा-188 चालानी रिपोर्ट व धारा-51 आपदा प्रबन्ध अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गई.

वाराणसी जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के 14 बार्डर प्वाइंट व 49 पुलिस नाकों पर सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए कुल 501 वाहनों का चालान तथा 03 वाहनों को सीज किया गया वहीं 64 वाहनों से 46 हजार 600 रुपए का समन शुल्क भी वसूला गया. वहीं बिना मास्क पहने घूम रहे व्यक्तियों के विरूद्ध अभियान चलाकर बिना मास्क धारण किये कुल 1999 व्यक्तियों से 1 लाख 24 जहर 700 रुपए जुर्माना जमा कराया गया.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें