लड़की नाबालिग होने की सूचना पर रुकवाई शादी, आयु प्रमाण पत्र से हुआ बड़ा खुलासा

Smart News Team, Last updated: Thu, 12th Nov 2020, 7:17 AM IST
  • वाराणसी के चोलापुर थाने में नाबालिग लड़की की शादी की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शादी रुकवा दी. लड़की के आयु प्रमाण पत्र पर बालिग होने के बाद पुलिस को बैरंग लौटना पड़ा.
पुलिस ने लड़की के आयु प्रमाण पत्र को देखने के बाद शादी की अनुमति दी.

वाराणसी. वाराणसी के चोलापुर में बुधवार रात एक नाबालिग की शादी होने की सूचना पर चोलापुर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शादी रुकवा दी लेकिन जब लड़की के बालिग होने की जानकारी पुलिस को प्रमाण पत्र के जरिए पता चली तो पुलिस को वहां से बैरंग लौटना पड़ा. 

मिली जानकारी के मुताबिक चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (सीडब्लूसी) ने चोलापुर पुलिस को बुधवार की रात में एक नाबालिग की शादी होने की सूचना दी थी. इस पर पुलिस ने लड़की के घर पर पहुंच कर लड़की की शादी रुकवा दी. पुलिस ने इस मामले में लड़की और लड़के वालों से पूछताछ की. पूछताछ में पुलिस ने लड़की के आयु प्रमाण पत्र को देखा. आयु प्रमाण पत्र के आधार पर लड़की बालिग पाई गई. इसके बाद पुलिस ने शादी करने की अनुमति दे दी. 

यूपी के 50 लाख युवाओं को योगी सरकार का दीवाली गिफ्ट, शुरू होगा मिशन रोजगार

वाराणसी के चोलापुर थाना क्षेत्र की एक युवती की शादी आगरा निवासी एक युवक से तय हुई थी. बुधवार रात में बारात आने के बाद दोनों पक्ष के लोग शादी के कार्यक्रम में व्यवस्त थे. बताया जा रहा है कि उसी समय किसी शरारती तत्व ने सिडब्लूसी को नाबालिग लड़की की शादी करवाने की सूचना दी, जिस पर सिडब्लूसी ने चोलापुर थाना में इसके बारे में बताया. 

वाराणसी: पैगंबरपुर में पुलिस की छापेमारी, विस्फोटक बरामद, आरोपी गिरफ्तार

इस सूचना के बाद हल्का दरोगा धर्मेंद्र मिश्रा मौके पर पहुंच कर शादी रुकवा दी. पुलिस ने लड़की के आयु प्रमाण पत्र की मांग की. कुछ घंटो बाद लड़की के परिजनों ने लड़की की आयु प्रमाण पत्र दिखाया. जिसमें बालिग होने का प्रमाण था. आयु प्रमाण पत्र देखने के बाद पुलिस ने उन्हें शादी जारी रखने की अनुमति दी. इस दौरान दोनों पक्षों के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें