वाराणसी को जाम मुक्त करने को पुलिस अफसरों का हथियार बना ड्रोन कैमरा
- वाराणसी में लगातार जाम की समस्या से जुझ रहे शहर वासियों को जाम से निजात दिलाने के लिए कमिश्नरेट के पुलिस अधिकारी वाराणसी शहर के प्रमुख और ट्रैफिक वाले मार्गों का ड्रोन सर्वे करवा रहें हैं. ड्रोन सर्वे पूरी होने के बाद इसका रिपोर्ट बनाकर यातायात अधिकारियों के समक्ष रखे जायेंगे.

वाराणसी:वाराणसी में लगातार जाम की समस्या से जुझ रहे शहर वासियों को जाम से निजात दिलाने के लिए कमिश्नरेट के पुलिस अधिकारी वाराणसी शहर के प्रमुख और ट्रैफिक वाले मार्गों का ड्रोन सर्वे करवा रहें हैं. ड्रोन सर्वे पूरी होने के बाद इसका रिपोर्ट बनाकर यातायात अधिकारियों के समक्ष रखे जायेंगे. जिसके बाद शहर में जगह-जगह लगने वाले जाम को दूर करने के लिए कुछ ठोस उपाए किए जायेंगे.
कहीं भी यातायात व्यवस्था को ठीक करना या उसे दुरुस्त रखना एक चुनौती भरा काम है. वहीं वाराणसी में भी बढ़ते ट्रैफिक के कारण कई जगहों पर जाम की समस्या हो रही है. जबकि देखा जाए तो अभी स्कूल कॉलेज आदि सब बंद हैं. कुछ मिनटों की दूरी पूरी करने में घंटों का समय लग जाता है. जिसको देखते हुए शहर के प्रमुख मार्गों का ड्रोन सर्वे करवा कर ट्रैफिक रूट आदि में बदलाव कर जाम की समस्या से निजात दिलाने की कोशिश की जाएगी. इन बदलावों सावन के सोमवार से अजमाया जाएगा. अगर की गई बदलावों से ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार होता है तो इसे सावन के बाद सामान्य दिनों में भी हमेशा के लिए लागू कर दिया जाएगा.
PM MODI के दौरे से पहले यूपी CM YOGI ने वाराणसी पहुंच कर तैयारियों का लिया जायजा
ड्रोन से शहर के प्रमुख मार्गों के सर्वे के लिए तकनीकी रूप से कुशल पांच जवानों की टीम को लगाया गया है. जो मार्गों की तस्वीर ले रहें और वीडियोग्राफी बना रहें हैं. ताकि पता चल पाए कि इन मार्गों में अलग-अलग समय में कितना और किस तरह की गाड़ियों का आना-जाना रहता है. पीक समय में किन मार्गों पर और कहां ज्यादा भीड़ लगती है. साथ ही 2 पहिया और चार पहिया वाहनों की संख्या कितनी रहती है. पीक समय में या जब ट्रैफिक ज्यादा होती है तो उस समय किधर से और कौन से डाइवर्जन से वाहनों को निकाला जा सकता है. इन सभी बातों का ध्यान रखा जा रहा है.
अन्य खबरें
जोगी बनकर लौटा 15 साल से लापता बेटा, मां से बोला- मुझे भिक्षा देकर जोग सफल कर दो
रिटायर दरोगा की पत्नी से लाइलाज बीमारियों के इलाज के नाम पर ठगी, केस दर्ज
PM MODI के दौरे से पहले यूपी CM YOGI ने वाराणसी पहुंच कर तैयारियों का लिया जायजा
वाराणसी: लोहता केराकतपुर में विद्यालय के पास युवक को गोली मारकर बदमाश फरार