वाराणसी: बिजली कर्मचारियों की हड़ताल खत्म, पूर्वांचल विद्युत निगम का निजीकरण टला

वाराणसी. पूर्वांचल विद्युत निगम के निजीकरण के खिलाफ दो दिन से चल रही बिजली कर्मचारियों की हड़ताल हड़ताल खत्म हो गई है. योगी सरकार के ऊर्जा मंत्री और वित्त मंत्री के निजीकरण प्रस्ताव को वापस लेने के बाद पूर्वांचल विद्युत निगम के निजीकरण के खिलाफ चल रही कर्मचारियों की हड़ताल खत्म हो गई है. बिजलीकर्मियों ने पीयूवीवीएनएल के निजीकरण के विरोध में सोमवार को बेमियादी हड़ताल शुरू की थी. कार्य बहिष्कार आंदोलन के कारण शहर के कई इलाकों में सोमवार रात से बिजली आपूर्ति ठप थी. कार्य बहिष्कार आंदोलन का मंगलवार को दूसरा दिन था. इस हड़ताल से प्रभावित क्षेत्रों में सारनाथ, आशापुर, पांडेयपुर, मैदागिन, विश्वेश्वरगंज, बुलानाला, दारानगर, बीएचयू के आसपास के मोहल्ले व कालोनियां थीं.
बिजली कर्मचारियों की हड़ताल खत्म
योगी सरकार के ऊर्जा मंत्री और वित्त मंत्री के निजीकरण प्रस्ताव को वापस लेने के बाद पूर्वांचल विद्युत निगम के निजीकरण के खिलाफ चल रही कर्मचारियों की हड़ताल खत्म हो गई है. जिसके बाद सभी बिजली कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर वापस लौट रहै हैं. बिजली आपूर्ति जहां भी बाधित है वहां बहाली हो रही है.
सरकार ने कहा हड़ताल गैर कानूनी
यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बैठक के बाद कर्मचारियों से हड़ताल खत्म करने की अपील की गई है. बिजली कर्मचारियों की हड़ताल को योगी सरकार ने गैर कानूनी बताया है.
बिजली केंद्र पर कर्मी नहीं दिखी केवल पुलिस

निजिकरण के विरोध के कारण बीएचयू - नरियां उपकेंद्र खाली रहा मौजूद रहे पुलिस कर्मी व लेखपाल.
निजी नलों पर पानी भरते बच्चे

अस्सी क्षेत्र के पुष्कर तालाब एरिया के आसपास बिजली न होने से पानी ना आने कारण निजी नलों के माध्यम से घरों के लिए पानी भरते बच्चे व कपड़ा धोती महिला.
हैंडपंप में भी लोगों को नहीं मिला पानी

नगवा में बिजली ना होने के कारण पानी की किल्लत से जूझ रहे लोगों को हैंडपंप ने भी दिया धोखा जब पानी लेने पहुंचे तो हैंडपंप भी खराब हो गया था जिसके कारण लोगों को बाल्टी लेकर प्रदर्शन करना पड़ा.
बिजली ना होने से पानी की किल्लत

चितईपुर में बिजली ना होने के कारण पानी की किल्लत से जूझते लोग लाइन लगाकर घर के बाहर के हैंडपंप से पानी भरते.
निजी कंपनियों के लड़कों को बिजली कर्मचारियों ने बिजली विभाग में घुसने नहीं दिया

निजिकरण के खिलाफ विरोध कर रहे भिखारीपुर विद्युत कार्यालय के पास बुलाए गए प्रशासन द्वारा निजी कंपनियों के लड़कों को बिजली कर्मचारियों ने बिजली विभाग में घुसने नहीं दिया जिसके कारण वह बाहर खड़े रहे बाद में उनको बिजली कर्मचारियों ने भगा दिया.
लखनऊ के ये इलाके प्रभावित
लखनऊ में गोमतीनगर के विनयखंड, विश्वासखंड, विनीतखंड में भी बिजली सप्लाई बंद है. इसके अलावा वृंदावन, नाका हिंडोला और चिनहट के नंदपुर फीडर भी बंद है. वहीं मोहनलालगंज उपकेंद्र के उतरेठिया, सिसेंडी में भी बिजली सप्लाई बंद है. इसके अलावा मलिहाबाद, सरोसा, पंडितखेड़ा में भी बिजली न आने से घरों में पानी नहीं आया.
बिजलीकर्मियों के कार्य बहिष्कार से बिजली संकट
बिजलीकर्मियों के कार्य बहिष्कार के लगातार दूसरे दिन राजधानी लखनऊ के कई इलाकों में सुबह से बिजली संकट है. आईआईएम रोड पर मंगलवार सुबह करीब चार बजे केबल फाल्ट हो गया.
गोला दीनानाथ में 13 घंटे से बिजली नहीं

गोला दीनानाथ में 13 घंटे से बिजली नहीं है. बिजली कर्मियों की हड़ताल के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
लहरतारा में लाइट कटी
लहरतारा में सुबह 10.40 से लाइट कटी है. लोगों को सुबह से ही लाइट ना होने के कारण परेशानी हो रही है. बिजली कर्मी हड़ताल पर हैं.
बिजली कर्मियों की हड़ताल के बीच तकनीकी खराबी से पानी की किल्लत

बेनिया स्थित भूमिगत जलाशय मैं बिजली संबंधित तकनीकी खराबी आने से आज पेयजल आपूर्ति नहीं हुई है. बिजली उपकेंद्र से शटडाउन नहीं मिलने के कारण संविदा कर्मी मरम्मत के इंतजार में बैठे हुए हैं.
भिखारीपुर पूर्वांचल विधुत वितरण निगम कार्यालय के बाहर बिजली कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन

वाराणसी में मंगलवार को भिखारीपुर पूर्वांचल विधुत वितरण निगम कार्यालय के बाहर बिजली कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा. भिखारीपुर में विद्युत कर्मचारी संघर्ष समिति के नेतृत्व में विरोध बिजली अभियंता और कर्मचारियों ने सभा की.
लोग परेशान, रात भर से बिजली गायब
कल से लोग बूंद बूंद पानी को तरस रहे. समस्या खड़ी हो गई है. छत पर जाग कर लोगों ने रात बिताई. इसके साथ ही मैदागिन स्थित टाउनहाल उपकेंद्र से बिजली सप्लाई कल रात से ठप है. उपकेंद्र पर सिर्फ पुलिस और नागरिक सुरक्षा के लोग तैनात है.
इन इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप
न्यू कालोनी आशापुर, सारनाथ, फरीदपुर, न्यूकालोनी तिलमापुर, हिरावनपुर के तमाम फीडरों से अबतक आपूर्ति बाधित है. पांडेयपुर, मैदागिन, विश्वेश्वरगंज, बुलानाला, दारानगर, बीएचयू के आसपास के मोहल्ले व कालोनियां भी प्रभावित हैं.
इलाकों में बिजली के लिए हाहाकार
बीएचयू उपकेंद्र के सरायन्दन फीडर से आपूर्ति रात साढ़े नौ बजे से बाधित है. अभी तक सप्लाई बहाल नहीं हुई है. सरायन्दन फीडर से जुड़े आशुतोष नगर ,सरायन्दन, बटुवापुरा, कृष्णदेव नगर आदि इलाके में हाहाकार मचा हुआ है.
करसड़ा व बेटावर बिद्युत उपकेन्द्र बंद
11 बजे से करसड़ा व बेटावर बिद्युत उपकेन्द्र बंंद है. बिजली कर्मी कार्य बहिष्कार आंदोलन पर बैठे हैं.
सरायनन्द फिटर से बिजली आपूर्ति बंद
सरायनन्द फिटर से बिजली आपूर्ति सुबह 9.30 बजे से बन्द है. बिजलीकर्मियों का कहना हैं कि बृजनक्लेव में तार टूट गया है. जिसकी मरमत की जा रही है.
भिखारीपुर में बिजलीकर्मियों का धरना प्रदर्शन
भिखारीपुर स्थित पावर कारपोरेशन पर बिजलीकर्मियों का धरना प्रदर्शन शुरू. निजीकरण के विरोध में काम बंद करके कर्मी प्रदर्शन कर रहे हैं.
मडुवाडीह में बिजली सुबह से कटी
मडुवाडीह में बिजली सुबह से कटी है. लोगों में इसको लेकर आक्रोश है. बिजली ना होने के कारण पानी की किल्लत भी झेलनी पड़ रही है.
रौना कला उपकेंद्र पहुचे ग्रामीणों ने किया हंगामा

रौना कला उपकेंद्र पहुचे ग्रामीणों ने किया हंगामा मौके पर पहुंची पुलिस ने निजी लाइन मैन से चालू करवाया फीडर.
दौलतपुर उपकेंद्र से बिजली आपूर्ति ठप.

सुबह नौ बजे से दौलतपुर उपकेंद्र से बिजली आपूर्ति ठप है. दौलतपुर आवास विकास विद्युत सबस्टेशन से भक्तिनगर फीडर व प्रेम चन्द्र नगर फीडर सुबह साढ़े नौ बजे से इनकमिंग टिप करने से दर्जनों मुहल्लों व कालोनियों की बिजली गुम है. गर्मी से लोग बेहाल हैं और पानी भी मिलना संभव नहीं हो रहा है. इसी के बाद आशंका है कि उपभोक्ताओं का आक्रोश बढ़ सकता है.
इन इलाकों में पानी की किल्लत
चितईपुर, नगवा, इंदिरा नगर कॉलोनी, पुलिस लाइन में पेयजल समस्या रही. एसएसपी आवास में भी पानी नहीं आने से जलकल से टैंकर भेजा गया है.
बिजली कर्मियों की हड़ताल के साथ तकनीकी खराबी
बेनिया स्थित जलकल विभाग के जलाशय में बिजली की तकनीकी खराबी के कारण सुबह 1 घंटे ही पेयजल आपूर्ति हुई जिससे दाल मंडी, नई सड़क, हडहा सराय, राजा दरवाजा, चौक क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति प्रभावित हुई.