लाइव ब्लॉग

वाराणसी: बिजली कर्मचारियों की हड़ताल खत्म, पूर्वांचल विद्युत निगम का निजीकरण टला

Smart News Team, Last updated: 07/10/2020 11:50 PM IST
यूपी में दो दिन से चल रही बिजली कर्मचारियों की हड़ताल खत्म.
यूपी में दो दिन से चल रही बिजली कर्मचारियों की हड़ताल खत्म.

वाराणसी. पूर्वांचल विद्युत निगम के निजीकरण के खिलाफ दो दिन से चल  रही बिजली कर्मचारियों की हड़ताल हड़ताल खत्म हो गई है. योगी सरकार के ऊर्जा मंत्री और वित्त मंत्री के निजीकरण प्रस्ताव को वापस लेने के बाद पूर्वांचल विद्युत निगम के निजीकरण के खिलाफ चल रही कर्मचारियों की हड़ताल खत्म हो गई है. बिजलीकर्मियों ने पीयूवीवीएनएल के निजीकरण के विरोध में सोमवार को बेमियादी हड़ताल शुरू की थी. कार्य बहिष्कार आंदोलन के कारण शहर के कई इलाकों में सोमवार रात से बिजली आपूर्ति ठप थी. कार्य बहिष्कार आंदोलन का मंगलवार को दूसरा दिन था. इस हड़ताल से प्रभावित क्षेत्रों में सारनाथ, आशापुर, पांडेयपुर, मैदागिन, विश्वेश्वरगंज, बुलानाला, दारानगर, बीएचयू के आसपास के मोहल्ले व कालोनियां थीं.

06/10/2020 07:53 PM IST

बिजली कर्मचारियों की हड़ताल खत्म

योगी सरकार के ऊर्जा मंत्री और वित्त मंत्री के निजीकरण प्रस्ताव को वापस लेने के बाद पूर्वांचल विद्युत निगम के निजीकरण के खिलाफ चल रही कर्मचारियों की हड़ताल खत्म हो गई है. जिसके बाद सभी बिजली कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर वापस लौट रहै हैं. बिजली आपूर्ति जहां भी बाधित है वहां बहाली हो रही है.

06/10/2020 03:05 PM IST

सरकार ने कहा हड़ताल गैर कानूनी

यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बैठक के बाद कर्मचारियों से हड़ताल खत्म करने की अपील की गई है. बिजली कर्मचारियों की हड़ताल को योगी सरकार ने गैर कानूनी बताया है.

06/10/2020 02:51 PM IST

बिजली केंद्र पर कर्मी नहीं दिखी केवल पुलिस

निजिकरण के विरोध के कारण बीएचयू - नरियां उपकेंद्र खाली रहा मौजूद रहे पुलिस कर्मी व लेखपाल.

06/10/2020 02:49 PM IST

निजी नलों पर पानी भरते बच्चे

अस्सी क्षेत्र के पुष्कर तालाब एरिया के आसपास बिजली न होने से पानी ना आने कारण निजी नलों के माध्यम से घरों के लिए पानी भरते बच्चे व कपड़ा धोती महिला.

06/10/2020 02:48 PM IST

हैंडपंप में भी लोगों को नहीं मिला पानी

 नगवा में बिजली ना होने के कारण पानी की किल्लत से जूझ रहे लोगों को हैंडपंप ने भी दिया धोखा जब पानी लेने पहुंचे तो हैंडपंप भी खराब हो गया था जिसके कारण लोगों को बाल्टी लेकर प्रदर्शन करना पड़ा.

06/10/2020 02:46 PM IST

बिजली ना होने से पानी की किल्लत

चितईपुर में बिजली ना होने के कारण पानी की किल्लत से जूझते लोग लाइन लगाकर घर के बाहर के हैंडपंप से पानी भरते.

06/10/2020 02:44 PM IST

निजी कंपनियों के लड़कों को बिजली कर्मचारियों ने बिजली विभाग में घुसने नहीं दिया

निजिकरण के खिलाफ विरोध कर रहे भिखारीपुर विद्युत कार्यालय के पास बुलाए गए प्रशासन द्वारा निजी कंपनियों के लड़कों को बिजली कर्मचारियों ने बिजली विभाग में घुसने नहीं दिया जिसके कारण वह बाहर खड़े रहे बाद में उनको बिजली कर्मचारियों ने भगा दिया.

06/10/2020 02:43 PM IST

लखनऊ के ये इलाके प्रभावित

लखनऊ में गोमतीनगर के विनयखंड, विश्वासखंड, विनीतखंड में भी बिजली सप्लाई बंद है. इसके अलावा वृंदावन, नाका हिंडोला और चिनहट के नंदपुर फीडर भी बंद है. वहीं मोहनलालगंज उपकेंद्र के उतरेठिया, सिसेंडी में भी बिजली सप्लाई बंद है. इसके अलावा मलिहाबाद, सरोसा, पंडितखेड़ा में भी बिजली न आने से घरों में पानी नहीं आया.

06/10/2020 02:41 PM IST

बिजलीकर्मियों के कार्य बहिष्कार से बिजली संकट

बिजलीकर्मियों के कार्य बहिष्कार के लगातार दूसरे दिन राजधानी लखनऊ के कई इलाकों में सुबह से बिजली संकट है. आईआईएम रोड पर मंगलवार सुबह करीब चार बजे केबल फाल्ट हो गया. 

06/10/2020 02:39 PM IST

गोला दीनानाथ में 13 घंटे से बिजली नहीं 

गोला दीनानाथ में 13 घंटे से बिजली नहीं है. बिजली कर्मियों की हड़ताल के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

06/10/2020 12:59 PM IST

लहरतारा में लाइट कटी

लहरतारा में सुबह 10.40 से लाइट कटी है. लोगों को सुबह से ही लाइट ना होने के कारण परेशानी हो रही है. बिजली कर्मी हड़ताल पर हैं.

06/10/2020 12:49 PM IST

बिजली कर्मियों की हड़ताल के बीच तकनीकी खराबी से पानी की किल्लत

बेनिया स्थित भूमिगत जलाशय मैं बिजली संबंधित तकनीकी खराबी आने से आज पेयजल आपूर्ति नहीं हुई है. बिजली उपकेंद्र से शटडाउन नहीं मिलने के कारण संविदा कर्मी मरम्मत के इंतजार में बैठे हुए हैं.

06/10/2020 12:44 PM IST

भिखारीपुर पूर्वांचल विधुत वितरण निगम कार्यालय के बाहर बिजली कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन

वाराणसी में मंगलवार को भिखारीपुर पूर्वांचल विधुत वितरण निगम कार्यालय के बाहर बिजली कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा. भिखारीपुर में विद्युत कर्मचारी संघर्ष समिति के नेतृत्व में विरोध बिजली अभियंता और कर्मचारियों ने सभा की. 

06/10/2020 12:40 PM IST

लोग परेशान, रात भर से बिजली गायब

कल से लोग बूंद बूंद पानी को तरस रहे. समस्या खड़ी हो गई है. छत पर जाग कर लोगों ने रात बिताई. इसके साथ ही मैदागिन स्थित टाउनहाल उपकेंद्र से बिजली सप्लाई कल रात से ठप है. उपकेंद्र पर सिर्फ पुलिस और नागरिक सुरक्षा के लोग तैनात है.

06/10/2020 12:39 PM IST

इन इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप

न्यू कालोनी आशापुर, सारनाथ, फरीदपुर, न्यूकालोनी तिलमापुर, हिरावनपुर के तमाम फीडरों से अबतक आपूर्ति बाधित है. पांडेयपुर, मैदागिन, विश्वेश्वरगंज, बुलानाला, दारानगर, बीएचयू के आसपास के मोहल्ले व कालोनियां भी प्रभावित हैं.

06/10/2020 12:37 PM IST

इलाकों में बिजली के लिए हाहाकार

बीएचयू उपकेंद्र के सरायन्दन फीडर से आपूर्ति रात साढ़े नौ बजे से बाधित है. अभी तक सप्लाई बहाल नहीं हुई है. सरायन्दन फीडर से जुड़े आशुतोष नगर ,सरायन्दन, बटुवापुरा, कृष्णदेव नगर आदि इलाके में हाहाकार मचा हुआ है.

06/10/2020 12:35 PM IST

करसड़ा व बेटावर बिद्युत उपकेन्द्र बंद

11 बजे से करसड़ा व बेटावर बिद्युत उपकेन्द्र बंंद है. बिजली कर्मी कार्य बहिष्कार आंदोलन पर बैठे हैं.

06/10/2020 12:34 PM IST

सरायनन्द फिटर से बिजली आपूर्ति बंद

सरायनन्द फिटर से बिजली आपूर्ति सुबह 9.30 बजे से बन्द है. बिजलीकर्मियों का कहना हैं कि बृजनक्लेव में तार टूट गया है. जिसकी मरमत की जा रही है.

06/10/2020 12:34 PM IST

भिखारीपुर में बिजलीकर्मियों का धरना प्रदर्शन

भिखारीपुर स्थित पावर कारपोरेशन पर बिजलीकर्मियों का धरना प्रदर्शन शुरू. निजीकरण के विरोध में काम बंद करके कर्मी प्रदर्शन कर रहे हैं.

06/10/2020 12:33 PM IST

मडुवाडीह में बिजली सुबह से कटी

मडुवाडीह में बिजली सुबह से कटी है. लोगों में इसको लेकर आक्रोश है. बिजली ना होने के कारण पानी की किल्लत भी झेलनी पड़ रही है.

06/10/2020 12:33 PM IST

रौना कला उपकेंद्र पहुचे ग्रामीणों ने किया हंगामा

रौना कला उपकेंद्र पहुचे ग्रामीणों ने किया हंगामा मौके पर पहुंची पुलिस ने निजी लाइन मैन से चालू करवाया फीडर.

06/10/2020 12:31 PM IST

दौलतपुर उपकेंद्र से बिजली आपूर्ति ठप.

सुबह नौ बजे से दौलतपुर उपकेंद्र से बिजली आपूर्ति ठप है. दौलतपुर आवास विकास विद्युत सबस्टेशन से भक्तिनगर फीडर व प्रेम चन्द्र नगर फीडर सुबह साढ़े नौ बजे से इनकमिंग टिप करने से दर्जनों मुहल्लों व कालोनियों की बिजली गुम है. गर्मी से लोग बेहाल हैं और पानी भी मिलना संभव नहीं हो रहा है. इसी के बाद आशंका है कि उपभोक्ताओं का आक्रोश बढ़ सकता है.

06/10/2020 12:29 PM IST

इन इलाकों में पानी की किल्लत

चितईपुर, नगवा, इंदिरा नगर कॉलोनी, पुलिस लाइन में पेयजल समस्या रही. एसएसपी आवास में भी पानी नहीं आने से जलकल से टैंकर भेजा गया है.

06/10/2020 12:28 PM IST

बिजली कर्मियों की हड़ताल के साथ तकनीकी खराबी

बेनिया स्थित जलकल विभाग के जलाशय में बिजली की तकनीकी खराबी के कारण सुबह 1 घंटे ही पेयजल आपूर्ति हुई जिससे दाल मंडी, नई सड़क, हडहा सराय, राजा दरवाजा, चौक क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति प्रभावित हुई.