वाराणसी रेलवे स्टेशन पर बढ़े प्लेटफार्म टिकट के दाम, बिना टिकट प्रवेश मना

Smart News Team, Last updated: Tue, 15th Jun 2021, 12:47 PM IST
वाराणसी रेलवे स्टेशन पर आज से बढ़े हुए प्लेटफार्म टिकट के दाम को लागू कर दिया गया है. आज से रेलवे स्टेशन के कर्मचारी बिना प्लेटफॉर्म टिकट लिए हुए. लोगों को स्टेशन में प्रवेश करने नहीं देंगे.
बढ़े हुए प्लेटफॉर्म टिकट से स्टेशन पर भीड़ कम होने की संभावना है.(प्रतीकात्मक फोटो)

वाराणसी : उत्तर रेलवे के रविवार से जारी किए गए प्लेटफॉर्म टिकट के दामों के वजह से आम लोगों के जेब का खर्च बढ़ जाएगा. इन जारी प्लेटफार्म टिकटों के दाम को आज से वाराणसी स्टेशन पर भी लागू कर दिया गया है. टिकट यात्रियों के अलावा रेलवे स्टेशन के अंदर प्रवेश करने वाले बाहरी लोगों को अब 30 रुपए का प्लेटफार्म टिकट लेना होगा. बिना प्लेटफॉर्म टिकट के वाराणसी रेलवे स्टेशन पर आज से प्रवेश नहीं दिया जाएगा. अगर कोई बिना प्लेटफॉर्म टिकट के पाया जाता है. तो उस पर जुर्माना लगेगा.

कोविड की दूसरी लहर के समय लोग ट्रेन की यात्रा करने से बच रहे थे. जिसके वजह से पूरा रेलवे स्टेशन सुनसान रहता था. जिस वजह से प्लेटफॉर्म टिकट से होने वाली कमाई में गिरावट आया है. देश में कोरोना कर्फ्यू में ढील देने की वजह से लोग ट्रेन से यात्रा करना बढ़ा दिए हैं. जिसकी वजह से रेलवे स्टेशन पर भीड़ बढ़ने लगी है. इनमें कई लोग अपने सगे संबंधियों को छोड़ने के लिए प्लेटफार्म पर आ रहे हैं. जिससे बेवजह भीड़ लग रही है. जिससे कोरोना फैलने की संभावना बढ़ गई है. अब बढ़े हुए प्लेटफॉर्म टिकट दाम की वजह से लोग प्लेटफार्म की तरफ कम ही रुख करेंगे.

चेन स्नेचिंग खुलासे पर पूर्व IPS का सवाल, लूट नहीं तो पुलिस ने कैसे की बरामदगी

इसके अलावा मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन से बीते 14 जून सेमंडुवाडीह मुजफ्फरपुर ट्रेन को सप्ताह में 2 दिन चलाने का निर्णय लिया गया है. जो सोमवार बुधवार को चलाया जाएगा. वही 14 जून से ही मंडुवाडीह से नई दिल्ली ट्रेन को शुरू कर दिया गया है. यह ट्रेन सप्ताह के सातों दिन चलेगी. वही 15 जून से मुंबई सेंट्रल– मंडुवाडीह को 97 मंगलवार और शुक्रवार को चलाया जाएगा. मंडुवाडीह–दादर को सताने गुरुवार और रविवार को मंडुवाडीह से चलाया जाएगा. इन सभी ट्रेनों में कोविड-19 के प्रोटोकॉल पालन करने के साथ यात्रा करने का निर्देश दिया गया है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें