वाराणसी रेंज के पुलिस महानिरीक्षक IG बने 1998 बैच के आईपीएस के सत्य नारायन
- वाराणसी रेंज के पुलिस महानिरीक्षक यानी इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस IG का तबादला हो गया. बुधवार 5 जनवरी को लखनऊ स्थित पुलिस मुख्यालय के आदेश पर आईपीएस के सत्य नारायन IPS K. Satya Narayan को वाराणसी रेंज का आईजी नवनियुक्त किया गया है. नवनियुक्त आईजी नारायन 1998 बैच के आईपीएस अफसर हैं

वाराणसी. वाराणसी रेंज के पुलिस महानिरीक्षक यानी इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस IG का तबादला हो गया. बुधवार 5 जनवरी को लखनऊ स्थित पुलिस मुख्यालय के आदेश पर आईपीएस के सत्य नारायन IPS K. Satya Narayan को वाराणसी रेंज का आईजी नवनियुक्त किया गया है. IPS के सत्य नारायन, IPS सुवेन्द्र केआऱ भगत की जगह संभालेंगे. इससे पहले वाराणसी रेंज के आईजी की जिम्मेदारी IPS सुवेन्द्र केआऱ भगत संभाल रहे थे. मगर कल के पुलिस मुख्यालय के आदेश के बाद इनकी तैनाती चित्रकूट धाम रेंज के बतौर आईजी के रूप में कर दी गई.
वाराणसी रेंज के नवनियुक्त आईजी के सत्य नारायन 1998 बैच के आईपीएस अफसर हैं. बताया जा रहा है कि कानून व्यवस्था के मामले में काफी सख्त अफसर हैं. प्रदेश में बेहतर पुलिसिंग सेवा के लिए जाने जाते हैं. वाराणसी रेंज के आईजी बनाए जाने से पहले आईपीएस के सत्य नारायन इससे पहले चित्रकूट धाम रेंज में बतौर आईजी पद पर तैनात थे. पुलिस मुख्यालय ने वाराणसी रेंज और चित्रकूट धाम रेंज के इन प्रमुख अफसरों का एक दूसरे जगह ट्रांसफर किया है. 1998 बैच के आईपीएस के सत्य नारायन मूल रूप से आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम के रहने वाले हैं. भारतीय पुलिस प्रशासनिक सेवा में चयन के बाद यूपी में इन्हें सेवा देने का अवसर प्राप्त हुआ है.
यूपी में एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल, 7 आईपीएस अफसरों के हुए तबादले
आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस मुख्यालय और योगी सरकार द्वारा सूबे में बड़ी प्रशासनिक फेरबदल की जा रही है. पिछले दिनों प्रदेश में 2 आईजी, 3 एसपी और एक एक डीआईजी व एडीसीपी समेत कुल 7 प्रमुख अधिकारियों की ट्रांसफर की गई है. जिसमें वाराणसी रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुवेन्द्र. केआर. भगत को चित्रकूट धाम रेंज का पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया. वहीं बांदा के चित्रकूट धाम रेंज के पुलिस महानिरीक्षक रहे आईपीएस के सत्य नारायन का तबादला कर वाराणसी रेंज का पुलिस महानिरीक्षक बना दिया गया है.
अन्य खबरें
Gold Silver price 6 January: लखनऊ, वाराणसी, आगरा, मेरठ में सोना-चांदी में उछाल
वाराणसी : पासिंग परेड में 336 महिला कांस्टेबल हुई शामिल, अब UP पुलिस में संभालेंगी कमान