खेत की मेड़ बंदी को लेकर क्षेत्रीय लोगों ने लेखपाल और कानूनगो को पीटा, केस दर्ज

Smart News Team, Last updated: Mon, 2nd Aug 2021, 10:01 AM IST
  • सारनाथ के सलारपुर में रविवार को खेत की मेडबंदी की पैमाइश करने को लेकर क्षेत्रीय लोगों ने लेखपाल और कानूनगो के साथ नोकझोंक कर ली. इस दौरान उन्होंने लेखपाल व कानूनगो की पिटाई कर दी. इस मामले में कानूनगों की तहरीर पर पुलिस ने 8 नामजद और 2 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
खेत की मेड़ बंदी को लेकर लेखपाल और कानूनगो की पिटाई (प्रतीकात्मक तस्वीर)

वाराणसी. रविवार को सारनाथ के सलारपुर में मेड़ बंदी को लेकर क्षेत्रीय लोगों ने लेखपाल और काननूगो को पीट दिया. दरअसल सलारपुर में खेत की मेड़ बंदी की पैमाइश करने को लेकर क्षेत्रीय लोगों ने लेखपाल और काननूगो के साथ नोकझोंक कर ली. इस विवाद के दौरान इन लोगों ने लेखपाल और काननूगो के साथ मारपीट की. सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को लेकर थाने आ गई. जहां पुलिस ने कानूनगो की तहरीर पर आठ नामजद और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया. इस मामले में एक व्यक्ति को अरेस्ट किया गया है. पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है.

जानकारी के मुताबिक सलारपुर निवासी श्रीप्रकाश मौर्य के खेत की भूमिधरी मेडबंदी की पैमाइश की जानी थी. जिसके लिए लेखपाल ललन यादव व पीयूष पांडेय और कानूनगो राजेश कुमार व अवनीश वहाँ पहुंचे थे और भूमि की पैमाइश कर रहे थे. इसी दौरान श्रीप्रकाश मौर्य के पड़ोसी संतोष मौर्या समेत कई लोगों ने लेखपाल और कानूनगो से नोकझोंक कर ली. जिसके बाद उन लोगों ने लेखपाल ललन यादव और कानूनगो राजेश कुमार की पिटाई कर दी. साथ ही सरकारी खसरा भी फाड़ दिया.

मिशन 2022: विधानसभा चुनाव में चार मोर्चों को पार करने की कोशिश में जुटी समाजवादी पार्टी

इस घटना के बाद सरायमोहाना चौकी प्रभारी अभय सिंह दोनों पक्षों को लेकर थाने आ गए. कार्यवाहक थाना प्रभारी कुलदीप दूबे ने बताया की कानूनगो राजेश कुमार की तहरीर पर आठ नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ धारा 147, 186, 323, 504, 506, 427, 332, 363 के तहत केस दर्ज किया गया है. इस मामले में संतोष मौर्या नाम के व्यक्ति की गिरफ्तारी की गई है. पुलिस अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें