राहुल गांधी की सुरक्षा में बड़ी चूक, सिक्योरिटी के बावजूद माला लेकर कार तक पहुंचा शख्स
- रविदास जयंती के अवसर पर वाराणसी के सीरगोवर्धनपुर पहुंचे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है जहां काफिले के बीच ही भीड़ में से कुछ युवक दौड़ते हुए राहुल गांधी के वाहन के पास पहुंच गए और उन्हें फूलों की माला पकड़ा दी.

वाराणसी. रविदास जयंती के अवसर पर वाराणसी के सीरगोवर्धनपुर स्थित संत रैदास मंदिर पहुंचे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और राष्ट्रीय महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी के लौटते समय सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि जब राहुल गांधी और प्रियंका गांधी सीर गोवर्धनपुर से दर्शन कर सड़क मार्ग से होते हुए बाबतपुर एयरपोर्ट जा रहे थे तभी बीएचयू सिंहद्वार के पास भीड़ में से कुछ युवक दौड़ते हुए राहुल गांधी के वाहन के पास पहुंच गए और उन्हें फूलों की माला पकड़ा दी. इस दौरान वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी मूकदर्शक बने रहे.
बता दें कि हाल ही इससे पहले भी राहुल गांधी के काफिले पर सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया था. जिसमें राहुल गांधी के वाहन पर झंडा फेंका गया था जो उनके चेहरे पर जा गिरा था. इसे दिल्ली की सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों ने गंभीरता से लिया था. सुरक्षा के स्तर पर इसे लोकल पुलिस और इंटेलिजेंस की चूक माना गया था. और वाराणसी में एक बार फिर राहुल गांधी के काफिले के बीच एक युवक का दौड़ते हुए जाना और हाथों में माला थमा देना सुरक्षा में बड़ी चूक माना जा रहा है.
वाराणसी ने हुई राहुल गांधी के काफिले में सुरक्षा में चूक की घटना के बाद तरह तरह के सवाल उठ रहे हैं. वीआईपी सुरक्षा व्यवस्था के जानकारों कहना है कि चुनावी माहौल के बीच वीआईपी की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए. तो किसी ने कहा कि सड़क पर मूवमेंट के दौरान वीआईपी की सिक्योरिटी का ध्यान तो स्थानीय पुलिस को ही रखना पड़ता है. क्या पता कि उस फूल-माला में कोई विस्फोटक सामग्री ही हो. प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन होना चाहिए.
अन्य खबरें
Alturas G4 में सफर करेंगे राजस्थान के मंत्री, CM गहलोत को भी मिली नई लग्जरी कार
CM शिवराज का ऐलान, बिजनेस के लिए 25 लाख तक लोन मिलेगा, इतना ब्याज भी सरकार भरेगी
जानिए, कब तक आएगी UP Board Exam की डेटशीट, एक क्लिक पर मिलेगी सारी जानकारी