सेवापुरी ब्लॉक से ये बनेंगे ब्लॉक प्रमुख, तीन बार से पत्नी का था सीट पर कब्जा

Smart News Team, Last updated: Thu, 8th Jul 2021, 8:36 PM IST
  • वाराणसी के सेवापुरी ब्लाक से डॉन बृजेश सिंह के घर की रसोइयां रीना का निर्विरोध ब्लाक प्रमुख बनना तय हो गया है. इससे पहले भी यह सीट बृजेश सिंह के परिवार में ही रही है.
सेवापुरी ब्लॉक से ये बनेंगे ब्लॉक प्रमुख

वाराणसी के सेवापुरी ब्लाक ब्लाक प्रमुख तय हो गया है. एक बार फिर यहां डॉन बृजेश सिंह के घर से ही नाम सामने आया है. बताया जा रहा है कि सेवापुरी ब्लाक से डॉन बृजेश सिंह के घर की रसोइया रीना का निर्विरोध ब्लाक प्रमुख बनना तय हो गया है. वहीं इससे पहले भी इस सीट पर बृजेश सिंह के परिवार के पास ही रही हैं. इस सीट से बृजेश सिंह के भतीजे पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुजीत सिंह की पत्नी इंदु सिंह तीन बार से ब्लाक प्रमुख बनती रही हैं. फिलहाल बृजेश सिंह वाराणसी से एमएलसी हैं. 

उनके भतीजे सुशील सिंह चंदौली की सैयदराजा सीट से बीजेपी के विधायक हैं. जानाकारी के लिए बता दें कि कई सालों तक फरार रहे बृजेश पर यूपी पुलिस ने पांच लाख का इनाम भी घोषित किया था. साल 2008 में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बृजेश को भुवनेश्वर से गिरफ्तार किया था, तब से वो जेल में हैं. वहीं मिल रही खबरों के मुताबिक नीति आयोग ने पिछले ही साल सेवापुरी को माडल ब्लाक बनाने के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं. 

शिवभक्तों के लिए खुशखबरी, ऐसे हो रही हैं वाराणसी में कांवड़ यात्रा की तैयारियां

रानी कुछ साल पहले ही विकास खंड के रघुनाथपुर गांव की निवासी बनी थी और इस साल हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सारंगपुर और कुत्तूपुर दो जगहों से निर्विरोध बीडीसी सदस्य चुनी गई. इसके बाद बीजेपी ने रानी को यहां से ब्लाक प्रमुख पद का प्रत्याशी बनाया. गुरुवार को बीजेपी जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा और बृजेश सिंह के भतीजे पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुजीत सिंह के साथ रानी ने ब्लाक मुख्यालय पर नामांकन पत्र दाखिल किया था. 

बता दें कि नामांकन के लिए निर्धारित समय शाम 3 बजे तक किसी ओर ने पर्चा नहीं दाखिल किया. रानी का पर्चा भी जांच में सही पाया गया. इससे रीना का प्रमुख पद पर निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया है. साथ ही माना जा रहा है कि शुक्रवार को नाम वापसी का समय बीतने के साथ उसके निर्वाचन की घोषणा हो जाएगी. हालांकि एआरओ प्रवीण कुमार त्रिपाठी ने बताया कि प्रमुख पद के निर्वाचन की घोषणा जिला निर्वाचन अधिकारी 10 जुलाई शनिवार को करेंगे.

कैबिनेट विस्तार और फेरबदल केंद्र की गलत नीतियों पर पर्दा नहीं डाल सकते : मायावती

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें