वाराणसी: काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के नए CEO बने सुनील वर्मा
- श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास और श्री काशी विश्वनाथ विशिष्ट क्षेत्र विकास परिषद के नए सीईओ सुनील वर्मा ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है. कार्यभार ग्रहण करने से पहले वह सबसे पहले वह बाबा काल भैरव के दर्शन-पूजन करने गए.

वाराणसी. वाराणसी में शनिवार को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास और श्री काशी विश्वनाथ विशिष्ट क्षेत्र विकास परिषद के नए सीईओ सुनील वर्मा ने कार्यभार ग्रहण कर लिया. सीईओ सुनील वर्मा कार्यभार ग्रहणे करने से पहले काशी की परंपरा के अनुसार सबसे पहले काशी के कोतवाल माने जाते बाबा काल भैरव के दर्शन-पूजन किए. इसके बाद वह काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे. काशी विश्वनाथ में भी दर्शन-पूजन के बाद उन्होंने सबसे पहले कॉरिडोर एरिया में चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लिया.
BHU गेट पर भगत सिंह छात्र मोर्चा का बेरोजगारी पर ताली, थाली, शंख बजाकर प्रदर्शन
इस दौरान उन्होंने अपने सहयोगियों से आने वाले दिनों में किए जाने वाले कार्य के बारे में जानकारी ली. वह करीब पौने घंटे तक कॉरिडोर क्षेत्र का निरीक्षण करते रहे. उसके बाद वह चित्रा टाकीज स्थित मंदिर कार्यालय पहुंचे. वहां उन्होंने औपचारिक रूप से कार्यभार ग्रहण किया. इसके बाद उन्होंने मंदिर न्यास और विशिष्ट क्षेत्र परिषद में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह निर्माण न सिर्फ काशी के लिए बल्कि पूरे भारत के लिए गौरव की बात है इसलिए इसमें सभी का सहयोग अपेक्षित है.
अन्य खबरें
BHU गेट पर भगत सिंह छात्र मोर्चा का बेरोजगारी पर ताली, थाली, शंख बजाकर प्रदर्शन
वाराणसी के SSP अमित पाठक ने देर रात चौकी प्रभारी हटाए, करी दूसरी जगह तैनाती
पीएम मोदी ने कोरोना संक्रमित स्वामी अड़गड़ानंद महाराज का फोन पर जाना हाल
वाराणसी: अधेड़ ने की हैवानियत की सारी हदें पार, घर में घुसकर नाबालिग से रेप