वैक्सीनेशन का स्लॉट नहीं मिलने से परेशान शिक्षक, बिना वैक्सीन नहीं मिलेगा वेतन
- शिक्षकों को बिना वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र के वेतन नहीं दिया जाएगा. लेकिन शिक्षकों को वैक्सीन लगवाने के लिए ऑनलाइन स्लॉट भी उपलब्ध नहीं हो पा रहे है. जिस कारण सभी की परेशानी बढ़ी हुई है.

वाराणसी. वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र के बिना वेतन नहीं मिलने के प्रशासन के आदेश ने शिक्षकों को परेशानी में डाल दिया है. एक तरफ उन्हें वैक्सीन लगवाने के लिए ऑनलाइन स्लॉट खाली नहीं मिल रहा है. दूसरी ओर सभी शिक्षकों का 30 जून तक वैक्सीन लगवाना अनिवार्य होने से शिक्षकों की चिंता बढ़ गई है. शिक्षकों ने रविवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षा संघ की वर्चुअल बैठक में अपनी इस समस्या को साझा किया. इस संबंध में प्रशासन से शिक्षकों एवं संघ के पदाधिकारियों ने समाधान की मांग की है.
रविवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षा संघ की वर्चुअल बैठक में अनूप सिंह, कौशल सिंह, श्यामनारायण सिंह, अजय तिवारी, राजेश सिंह, सान्तेश्वर मिश्र, डॉ. सिद्धनाथ पांडेय, डॉ. सरोज पाण्डेय, सरिता राय आदि लोग शामिल हुए थे. बैठक के दौरान सभी शिक्षकों से संघ के पदाधिकारियों ने वैक्सीन लगवाने के लिए अपील भी की है, जिससे वे कोरोना वायरस से सुरक्षित रह सकें. साथ ही वैक्सीनेशन को लेकर शिक्षकों की समस्याओं के बारे में विचार-विमर्श भी किया.
वाराणसी: पैसे डबल का लालच देकर लूट-हत्या करने वाले गैंग का पर्दाफाश, 6 अरेस्ट
जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सनत कुमार सिंह ने बताया कि प्रशासन की ओर से 30 जून तक सभी शिक्षकों को कोरोना वैक्सीन लगवाना अनिवार्य कर दिया गया है. साथ ही सभी को वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र को जमा कराने का भी कहा गया है और अफसरों ने बिना वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र के वेतन नहीं मिलने का आदेश दिया है. लेकिन शिक्षकों को वैक्सीनेशन के लिए ऑनलाइन स्लॉट ही नहीं मिल पा रहे है. जिस कारण सभी शिक्षक परेशान है. ऐसे में संघ ने प्रशासन से मांग की है कि सभी शिक्षकों के लिए विद्यालय या ब्लॉक स्तर पर कैंप लगाकर वैक्सीनेशन किया जाए.
अन्य खबरें
लखनऊ: जंगल में मिला युवती का चाकू से गोदा शव, रेप की आशंका
UP में एक जुलाई से खुल जाएंगे स्कूल! शिक्षा विभाग के अधिकारी ने दी जानकारी
चिराग पासवान की LJP में दरार, नीतीश कुमार की JDU में जा सकते हैं पांच सांसद