वाराणसी: दीपावली के अगले दिन खेत में मिला किशोर का शव, परिजनों को हत्या का शक, जांच में जुटी पुलिस
- रोहनिया थाना क्षेत्र के सुइचक उसरा के दलित बस्ती के निकट एक किशोर का शव बरामद हुआ है. परिजनों ने किशोर की हत्या का शक जताया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

वाराणसी. वाराणसी के रोहनिया थाना क्षेत्र में एक नाबालिग की लाश मिली है. परिजनों ने किशोर की हत्या की आशंका जताई है. सूचना के बाद पुलिस को मृतक के गले पर रस्सी कसाब और सर पर कई चोट के निशान मिले हैं. शव मिलने से इलाके में तनाव का माहौल है परिवार ने कहा है कि दीपावली की रात युवक की हत्या की गई है. वहीं परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है उनका कहना है कि यह दीपावली उन्हें बहुत बड़ा दुख देकर गई है. मामले की जांच में जुटी पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.
वाराणसी के रोहनिया थाना क्षेत्र के गंगापुर आजाद नगर वार्ड नंबर 2 के निवासी द्वारका किशोर के 16 वर्षीय पुत्र दीपक किशोर की लाश खेत में मिली है. दीपावली की रात हुए इस घटना पर परिजनों का कहना है कि दीपक की गला दबाकर की हत्या करके उसके शव को खेत में फेंक दिया गया है. परिजनों ने दो लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया है.
वाराणसी: दीपावली के अगले दिन खेत में मिला किशोर का शव, परिजनों को हत्या का शक, जांच में जुटी पुलिस#Varanasi #Murder #UPPolice @Live_Hindustan pic.twitter.com/9BGESyP8sH
— Hindustan Smart (@hindustan_smart) November 5, 2021

वाराणसी में दिवाली पर घर आए युवक को आपसी कहासुनी में दोस्तों ने मारी गोली, मौत
परिजनों को हत्या का शक
युवक की लाश मिलने के बाद इलाके में तनाव का माहौल पैदा हो गया है. परिजनों ने जिन लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.
अन्य खबरें
वाराणसी में दिवाली पर घर आए युवक को आपसी कहासुनी में दोस्तों ने मारी गोली, मौत
वाराणसी: रिंग रोड फेस टू पर ट्रक और कंटेनर में टक्कर, कंटेनर चालक की मौत
वाराणसी: पत्नी ने पति पर लगाया रेप का आरोप, केस करने थानों में भटक रही पीड़िता