वाराणसी में टॉयकैथॉन 2021: खिलौने बनाएं और जीतें 50 लाख तक इनाम, जानें
- खिलौना निर्माण को बढ़ावा देने के लिए 4 जून को बीएचयू में ऑनलाइन विशेष प्रशिक्षण सत्र होगा. इन सत्रों में कई बड़े संस्थानों के लोग शामिल होंगे. टॉयकैथॉन शिक्षा मंत्रालय की एक पहल है. इसमें 50 लाख रुपए तक का इनाम रखा गया है.

वाराणसी. भारत को खिलौने के निर्माण में आत्मनिर्भर बनाने के लिए 4 जून को बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) में ऑनलाइन विशेष प्रशिक्षण सत्र होगा. टॅायकैथान 2021 के अंतर्गत होने वाले इस प्रशिक्षिण शिविर में देश के जाने-माने संस्थानों के कलाकार शामिल होंगे. मिली जानकारी के अनुसार, टॉयकैथॉनन 2021 के तहत बेहतरीन खिलौने बनाने वाले को 50 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा. टॉयकैथान शिक्षा मंत्रालय की महत्वपूर्ण पहल है.
इस बारे में बीएचयू के दृश्य कला संकाय से सहायक प्राध्यापक डाॅ. मनीष अरोड़ा ने कहा कि ये आयोजन टॉयकैथोन-2021 के अंतर्गत किया जाएगा. जिसमें 50 लाख रुपए तक के पुरस्कार राशि का भी प्रावधान किया गया है. उन्होंने बताया कि टॉयकैथान-2021 अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद, महिला और बाल विकास मंत्रालय, वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय, एमएसएमई मंत्रालय, कपड़ा मंत्रालय, सूचना और प्रसारण मंत्रालय के सहयोग से शिक्षा मंत्रालय के नवाचार प्रकोष्ठ की पहल है.
महाभारत में पांडवों को जीत दिलाने वाली अचला एकादशी के व्रत की तारीख, जानें
4 जून को होने वाले इस प्रशिक्षण शिविर में देश के जाने-माने शिक्षण संस्थानों में शामिल नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन और बीएचयू के दृश्य कला संकाय के प्राध्यपकों के साथ-साथ उद्योग जगत के विशेषज्ञ और स्वतंत्र आर्टिस्ट प्रशिक्षित होंगे. उद्योग जगत से जुड़े पेशेवरो में पद्मजा सिंह, शुभी अग्रवाल, नेशनल इंस्ट्टीयूट ऑफ डिजाइन के ऑस्टिन डेविस, सृष्टि मनिपाल, डिजाइन और प्रौद्योगिकी संस्थान के बिक्रम पाल इन सत्रों में शामिल होंगे. टॅायकैथान 2021 के अंतर्गत होने वाले इस प्रशिक्षिण शिविर में बीएचयू की शोधार्थी शिवांगी गुप्ता, सृष्टि प्रजापति, राहुल कुमार साव और अंकित श्रीवास्तव कई सत्रों में खिलौना निर्माण का प्रशिक्षिण देंगे.
अन्य खबरें
वाराणसी में आठ आंख, चार मुंह और चार नाक के साथ पैदा हुआ बच्चा, देखने पहुंचे लोग
वाराणसी के डाफी टोल प्लाजा पर आंधी बारिश का असर, गाड़ियों का आवागमन कम
वाराणसी डीएम का आदेश- सभी चिन्हित जर्जर मकानों को एक हफ्ते में किया जाए ध्वस्त
वाराणसी पुलिस के दारोगा की फर्जी ID बनाकर वकील से मांगे पैसे, शिकायत दर्ज