वाराणसी यातायात पुलिस ने शुरू की अब हर कोई पुलिस सर्विस, आम लोग भी होंगे ट्रैफिक पुलिस के सहयोगी
- वाराणसी यातायात पुलिस ने अब हर कोई पुलिस सर्विस को शुरू कर दिया है. जिससे आम लोग भी ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वालों की शिकायत सकेंगे. साथ ही उनकी फोटो खींचकर यातायात पुलिस द्वारा जारी व्हाट्सएप नम्बर भेज सकेंगे.

वाराणसी. वाराणसी में यातायात पुलिस दोबारा अब हर कोई पुलिस सर्विस को शुरू करने जा रही है. ऐसा वह इस लिए कर रही जिससे शहर में लगने वाले जाम और यातायात के नियमों को तोड़ने वालों की पहचान की जा सके. साथ ही आम लोग भी ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के खिलाफ यातायात पुलिस को सूचित कर सकेंगे. वहीं यातायात पुलिस उन लोगों के नाम गुप्त रखा जाएगा. आम लोग ट्रैफिक पुलिस को जारी किए गए व्हाट्सएप नम्बर पर भेज सकेंगे.
इसके बारे में जानकरी शहर के एसपी ट्रैफिक श्रवण कुमार सिंह ने दी है. उन्होंने ने बताया कि लोग व्हाट्सएप नंबर '7317202020' पर ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की फोटो खींचकर उन्हें भेज सकेंगे. जिसे आधार बनाकर यातायात पुलिस उनपर कार्रवाई भी करेंगी. वहीं इसे लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया जा सके.
UP पंचायत चुनाव: बनारस जिला पंचायत अध्यक्ष का पद ओबीसी महिला के लिए आरक्षित
वहीं जारी सूचना के अनुसार बताया गया है की जो भी लोग फोटो खींचेगे वह ध्यान रखे की खींची गई फोटो में गाड़ी का नम्बर साफ दिखाई दे. साथ ही जब वह फोटो भेंजे तो समय और तारीख का भी उल्लेख जरूर करे. साथ ही फोटो में आस पास की जगहे भी जरूर दिखाई दे जिससे स्थान को पहचानने में किसी तरह की दिक्क्त का समाना नहीं करना पड़े. जिसके बाद यातायात के नियम को तोड़ने वाली की पहचान कर कार्रवाई की जा सके.
इंटरनेशनल वुमेन्स डे पर महिला पर्यटकों को गोवा ले जाएगी आईआरसीटीसी
वहीं शुक्रवार को एसपी ट्रैफिक श्रवण कुमार सिंह ने अंधरापुल पर चौराहे पर निःशुल्क हेलमेट बांटकर लोगों को जागरूक भी किया. साथ ही एक रेडिओ चैनल की मदद से बिना हेलमेट के बाइक चलाने वालों को जागरूक भी किया.
अन्य खबरें
वाराणसी : ट्रिन...ट्रिन...। सुनो भईया, सुनो रे बहना... पर्यावरण है धरती का गहना
वाराणसी : एक अप्रैल से करा सकेंगे वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सीटों का रिजर्वेश
वाराणसी : अब मॉडल बनेंगे सांसद आदर्श गांव
वाराणसी : लॉकडाउन ने नौकरी छुड़ाई, रमेश को स्ट्रॉबेरी की खेती याद आई