वाराणसी: माफिया से परेशान होकर लगाया घर और खेत बेचने का पोस्टर, CM योगी से मदद की गुहार

Haimendra Singh, Last updated: Fri, 17th Dec 2021, 12:01 PM IST
  • वाराणसी के बड़ागाँव थाना क्षेत्र में माफिया से परेशान एक युवक ने ने अपने गांव के घर, जमीन और खेत बेचने का फैसला किया है. इसके लिए युवक ने घर पर पोस्टर भी लगाया है. मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले की जांच के आदेश दे दिए है.
माफिया से परेशान होकर वाराणसी में युवक ने लगाया मकान बेचने का पोस्टर.( फोटो- सोशल मीडिया )

वाराणसी. वाराणसी में बड़ागाँव थाना क्षेत्र में एक मामला सामने आया है यहां माफिया के डर से एक व्यक्ति ने अपने घर, जमीन और खेत को बेचने की बात कही है. व्यक्ति ने अपनी घर की दिवार पर जमीन बेचने की सूचना दी है. व्यक्ति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ से भी मदद की गुहार लगाई है. मामले के सामने आने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने बड़ागाँव पुलिस को जांच का आदेश दिया है. व्यक्ति की जमकर सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है. 

वाराणसी के बड़ागाँव थाना क्षेत्र के गजापुर गाँव के निवासी नरेंद्र बहादुर सिंह ने अपने घर की दिवार एक सूचना लिखी है, जिसमें कहा है, “ मैं नरेंद्र बहादुर सिंह निवासी ग्राम गजापुर पोस्ट बलुआँ गजापुर, थाना बड़ागांव तहसील पिण्डारा जिला वाराणसी का निवासी हूं. मैं अपनी सारी प्रॉपर्टी जिसमें खेत, मकान, आम का बाग, पोल्ट्री फॉर्म और कुछ आबादी की जमीन बेचना चाहता हूं. जो केवल मुस्लिम की भाई रुचि है वह संपर्क करें”

PM मोदी करेंगे मेयर सम्मेलन को संबोधित, पहुंचे CM योगी एव मंत्री हरदीप पुरी

सोशल मीडिया पर शेयर पोस्टर हुआ वायरल

युवक की मदद की गुहार को सोशल मीडिया ट्विटर एक यूजर्स ने शेयर किया. पोस्ट में यूजर्स ने पीएम नरेंद्र मोदी और सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार लगाई है. बता दें कि वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें