वाराणसी: माफिया से परेशान होकर लगाया घर और खेत बेचने का पोस्टर, CM योगी से मदद की गुहार
- वाराणसी के बड़ागाँव थाना क्षेत्र में माफिया से परेशान एक युवक ने ने अपने गांव के घर, जमीन और खेत बेचने का फैसला किया है. इसके लिए युवक ने घर पर पोस्टर भी लगाया है. मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले की जांच के आदेश दे दिए है.
वाराणसी. वाराणसी में बड़ागाँव थाना क्षेत्र में एक मामला सामने आया है यहां माफिया के डर से एक व्यक्ति ने अपने घर, जमीन और खेत को बेचने की बात कही है. व्यक्ति ने अपनी घर की दिवार पर जमीन बेचने की सूचना दी है. व्यक्ति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ से भी मदद की गुहार लगाई है. मामले के सामने आने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने बड़ागाँव पुलिस को जांच का आदेश दिया है. व्यक्ति की जमकर सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है.
वाराणसी के बड़ागाँव थाना क्षेत्र के गजापुर गाँव के निवासी नरेंद्र बहादुर सिंह ने अपने घर की दिवार एक सूचना लिखी है, जिसमें कहा है, “ मैं नरेंद्र बहादुर सिंह निवासी ग्राम गजापुर पोस्ट बलुआँ गजापुर, थाना बड़ागांव तहसील पिण्डारा जिला वाराणसी का निवासी हूं. मैं अपनी सारी प्रॉपर्टी जिसमें खेत, मकान, आम का बाग, पोल्ट्री फॉर्म और कुछ आबादी की जमीन बेचना चाहता हूं. जो केवल मुस्लिम की भाई रुचि है वह संपर्क करें”
Shocking news . उत्तर प्रदेश सरकार और पुलिस की नाकामी। गांव के दब्बंगायि से हुए मजबूर । परिवार मकान बेचने व गांव छोड़ने को हुआ मजबूर , कौन कहता है , जब प्रधानमान्त्री के सांसदीय क्षेत्र मे ऐसा हो रहा है , #UPPolice #PMModi #UPElections2022 #dmvaranasi #YogiAdityanath #cmoffice pic.twitter.com/f3G6q4iVld
— Satyam Singh👁️🗨️ (@superpihu) December 16, 2021
PM मोदी करेंगे मेयर सम्मेलन को संबोधित, पहुंचे CM योगी एव मंत्री हरदीप पुरी
सोशल मीडिया पर शेयर पोस्टर हुआ वायरल
युवक की मदद की गुहार को सोशल मीडिया ट्विटर एक यूजर्स ने शेयर किया. पोस्ट में यूजर्स ने पीएम नरेंद्र मोदी और सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार लगाई है. बता दें कि वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है.
अन्य खबरें
वाराणसी पुलिस ने छापा मारकर दो क्विंटल अवैध पटाखा बरामद किया, एक गिरफ्तार
थाने से महज 100 मीटर दूर शटर तोड़कर 25 लाख की घड़ी ले गए चोर, सोती रही वाराणसी पुलिस
वाराणसी पुलिस ने चार 4 शातिर अपराधियों की खोली हिस्ट्रीशीट, कसेगी नकेल
वाराणसी पुलिस से मुठभेड़ में बड़ा बदमाश गिरफ्तार, तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद, साथी फरार