वाराणसी: UP कॉलेज के छात्रों ने रुकवाया निर्माण कार्य, छात्रसंघ के पूर्व महामंत्री सहित 4 पर केस

Ankul Kaushik, Last updated: Sun, 20th Feb 2022, 12:56 PM IST
  • वाराणसी के भोजूबीर स्थित उदय प्रताप कॉलेज के छात्रसंघ के पूर्व महामंत्री सहित 4 छात्रों के खिलाफ शिवपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. इन चारों पर आरोप है कि उन्होंने कॉलेज परिसर में चल रहे निर्माण कार्य को रुकवाया था और प्राचार्य से गालीगलौज करते हुए धमकी दी.
वाराणसी पुलिस (फाइल फोटो)

वाराणसी. उदय प्रताप कॉलेज परिसर स्थित पवेलियन में छात्रों के लिए वॉशरूम और चेंजिंग रूम बनाया जा रहा है. इसको लेकर कॉलेज में चल रहे निर्माण कार्य को यूपी कॉलेज छात्रसंघ के पूर्व महामंत्री शिवम सिंह ने अपने साथियों संग बंद करा दिया. इतना ही नहीं उसने कालेज में चल रहे निर्माण कार्य मे हस्तक्षेप व विरोध करते हुए मारपीट भी की. जब मौके पर प्राचार्य पहुंचे तो गालीगलौज करते हुए उन्हें धमकी दी भी. इस बात को लेकर यूपी कॉलेज के छात्रसंघ के पूर्व महामंत्री समेत चार के खिलाफ शिवपुर थाने में धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया गया है.

इस मामले को लेकर बताया जा है कि यूपी कॉलेज छात्रसंघ के पूर्व महामंत्री शिवम सिंह अपने साथियों अनूप सिंह, ओम सिंह और हिमांशु सिंह के साथ इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. रमेश प्रताप सिंह के आवास पर पहुंचे. इनका कहना है कि यूपी कॉलेज के परिसर स्थित पवेलियन में वॉशरूम और चेंजिंग रूम के निर्माण का काम खुद करना चाहते हैं, अगर इन्हें यह काम नहीं मिला तो निर्माण नहीं हो पायेगा.

Indian Railway: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, अब सप्ताह में 6 दिन दौड़ेगी तेजस एक्सप्रेस

हालांकि मौके पर पहुंचे प्राचार्य धर्मेंद्र कुमार ने काफी समझाया लेकिन ये छात्र नहीं माने. वहीं पुलिस को दी गई जानकारी में डॉ डीके सिंह ने कहा कि छात्रा ने पहले तो निर्माण कार्य रुकवाया फिर इन्हें धमकाते हुए कहा कि उदय प्रताप कॉलेज में जो भी निर्माण कार्य होगा वह हम लोग ही कराएंगे. इसके साथ ही घटना को लेकर इंस्पेक्टर शिवपुर एसआर गौतम ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें