वाराणसी: BHU के एमपी थियेटर में DRDO की मदद से बन रहा केविड अस्पताल, एक हजार बेड की होगी सुविधा
Smart News Team, Last updated: Fri, 23rd Apr 2021, 11:57 AM IST
- बनारस के काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के एमपी थियेटर में डीआरडीओ एक बेड का अस्थाई अस्पताल बना रहा है. हॉस्पिटल के बनने से कोविड मरीजों को इलाज में मदद मिल सकेगी.
_1619157890002_1619157895191.jpg)
वाराणसी: राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामले और अस्पतालो में मरीजों को बेड मिलने के कारण डीआरडीओ ने बीएचयू के एमपी थियेटर में एक हजार बेड का अस्थायी अस्पताल बनने का कार्य शुरू किया है. हॉस्पिटल को जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा.
यूपी में बीते 24 घंटे में 34379 नए कोरोना मरीज पाए गए हैं जिसमें 195 लोगों की मौत हो गई है. प्रदेश में सक्रिय मामलों की सख्या बढ़कर ढाई लाख के पार पहुंच गई है.
आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |
अन्य खबरें
वाराणसी के त्रिमूर्ति अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी, 9 कोरोना मरीज BHU ट्रामा सेंटर रेफर
23/04/2021 08:20 AM IST
वाराणसी सर्राफा बाजार में सोना चांदी चमका, क्या है आज का मंडी भाव
23/04/2021 06:39 AM IST
ऑक्सीजन की कमी, वाराणसी DM के हॉस्पिटलों को निर्देश- नए मरीज ना करें भर्ती
22/04/2021 03:36 PM IST
वाराणसी के श्मशान घाटों पर लंबी लाइनें, गंगा किनारे बना अस्थाई शवदाह स्थल, विरोध
22/04/2021 09:03 AM IST