वाराणसी के फूलपुर में बेहोश मिली किशोरी, फेवीक्विक से चिपके मुंह और आंख
- फूलपुर क्षेत्र के ताड़ी बाजार के पीछे टीले पर एक युवती बेहोश मिली. उसके मुंह और आंख फेवीक्विक से चिपके हुए थे. पुलिस ने किशोरी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां रेप की पुष्टि नहीं हो सकी है.
_1609814748306_1609814753613.jpg)
वाराणसी के फूलपुर थाना क्षेत्र के ताड़ी बाजार के पीछे टीले पर सोमवार को एक 16 वर्षीय किशोरी बेहोशी हालत में मिली. किशोरी के हाथ पैर व मुँह तक फेवीक्विक से चिपके हुए थे. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस किशोरी को पिंडरा के पीएचसी ले गई. मेडिकल कराने के बाद युवती के साथ रेप की पुष्टि नहीं हुई है. जानकारी के अनुसार किशोरी अपने ननिहाल में रह रही थी. पुलिस मामलें की जांच में जुट गई है.
सोमवार की शाम पांच बजे बड़ागाँव थाना के काजिसराय इलाके में शौच को जा रहे ग्रामीणों की एक किशोरी बेहोशी की हालत में मिली. गांव के लोग उसको लुढ़कते देखा जिसके बाद गांव उसे उठाकर ले आये. लोगों ने गर्म पानी डालकर फेवीक्विक हटाया. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज कठिराव संग्राम सिंह यादव ने उसे तुरंत पीएचसी पिंडरा लेकर पहुचे और मेडिकल कराया. मेडिकल के बाद प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ एच सी मौर्य ने बताया कि युवती के साथ रेप की घटना नही हुई है. चश्मदीदों के मुताबिक वह 3 बजे से ही ताड़ी बाजार में टहल रही थी और उसे ताड़ी-अनेई मार्ग पर लोगों ने अकेले जाते देखा था.
पैसा ले लिया और घर भी नहीं बेचा, पोजीशन मांगने पर गाली- गलौज और धमकी, FIR दर्ज
वहीं मामलें की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए. एसपीआरए एम पी सिंह, सीओ पिंडरा अभिषेक पांडेय व कार्यवाहक थानाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह पहुचे और घटना स्थल का निरीक्षण करने के साथ आसपास के लोगों से पूछताछ की. पुलिस ने बताया, कि हालात सामान्य नहीं है जब तक किशोरी को पूरी तरह से होश नहीं आ जाता, तब तक कुछ भी कहना मुश्किल हैं. वहीं ने गांव के एक शादीशुदा युवक गंभीर आरोप लगाए है. पुलिस ने कहा, घटना के पीछे जो भी आरोपी होगा. उससे जल्द पकड़ लिया जाएगा.
BJP सरकार पर किसानों को भरोसा नहीं, मंडी बेच दी, कितनों की जान गई: अखिलेश यादव
चौंकाने वाला खुलासा: अपराध की दुनिया में भी तेजी से कदम रख रहे तेज आईक्यू वाले बच्चे
अन्य खबरें
एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग सिस्टम ने शुरू किया काम अब वातावरण शुद्ध करने में आराम
यूपी: बुनकर का कमाल, साड़ी पर राम मंदिर का चित्र बनाकर राज्यपाल को दी भेंट
अब मिशन प्रेरणा के तहत परिषदीय विद्यालयों को हाईटेक बनाने की तैयारी
समूह बनाकर लक्ष्मी के पास आ रही लक्ष्मी