वाराणसी: हाईकोर्ट में लगने वाली थी विशाल दूबे की नौकरी
- बिजली विभाग में कार्यरत जेई हैं विशाल के भाई बाबा दूबे जिस घर में हुई घटना उसमें सिर्फ रहते हैं किराएदार.
_1597401320844_1597401335365.jpeg)
वाराणसी। वाराणसी में इंदिरा नगर में हुए विशाल दूबे हत्याकांड ने पूरे परिवार को अंदर से झकझोर दिया है. घर में छोटा होने के चलते उसे सभी लोगों का बेहद प्यार मिलता था.
विशाल दुबे ने हाल ही में हाईकोर्ट में नौकरी के लिए परीक्षा दी थी जिसमें वह उत्तीर्ण हो गया था.
लॉकडाउन के चलते प्रक्रिया पूरी ना हो सकी जिसके चलते अभी उसकी नौकरी नहीं लगी हुई थी. जल्द ही विशाल दुबे की नौकरी हाईकोर्ट में लगने वाली थी.
विशाल दुबे के पिता ब्रह्मानंद दुबे और भाई बाबा दुबे प्रतापगढ़ जिले में बिजली विभाग में जेई के पद पर कार्यरत हैं. मां अर्चना दुबे गृहणी है.
जिस मकान में यह घटना हुई इसमें सिर्फ किराएदार ही रहते हैं. किचन के रास्ते घुसे बदमाशों ने सबसे पहले घर के सभी कमरों के दरवाजों को बाहर से बंद कर दिया. इन कमरों में विशाल की मां और भाभी सोई हुई थी.
इस दौरान लूटपाट करते समय विशाल की नींद खुल गई जिससे उसने घटना का विरोध किया. बदमाशों ने लोगों के जगने के डर से विशाल की हत्या कर दी. विशाल का कमरा परिवार के कमरे से अलग था.
अन्य खबरें
वाराणसी: बदमाशों ने युवक की हत्या कर कीमती जेवर व नगदी लेकर हुए फरार
वाराणसी:राष्ट्रीय चैनल से जुड़े पत्रकार ने नदी में कूदकर दी जान,सुसाइड नोट बरामद
वाराणसी: शादी की साइटों पर आईपीएस बनकर करता था धोखाधड़ी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
वाराणसी में एडीजे के बंद घर से चोरों ने की लाखों की चोरी