वाराणसी के वार्ड नंबर 67 पार्षद की इंफेक्शन के चलते मौत, नगर निगम में शोक
- वाराणसी नगर निगम वार्ड नम्बर 67 सराय गोवर्धन के पार्षद संजय सिंह डाक्टर की मौत हो गई. इंफेक्शन के कारण काफी दिनों से बीमार थे. इसलिए उनका इलाज काफी दिनों से गुरूग्राम में चल रहा था. गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया. उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव बताई गई है.

वाराणसी. गुरूवार की सुबह वाराणसी नगर निगम वार्ड नम्बर 67 सराय गोवर्धन के पार्षद संजय सिंह डाक्टर की मौत हो गई. इंफेक्शन के कारण काफी दिनों से बीमार थे. इसलिए उनका इलाज काफी दिनों से गुरूग्राम में चल रहा था. गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया. उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव बताई गई है.
बता दें कि चेस्ट इंफेक्शन की शिकायत के कारण संजय सिंह को वाराणसी के अपेक्स अस्पताल में भर्ती किया गया था. पहले उनका वहीं उपचार चल रहा था. हालत गंभीर होने के बाद 2 दिन पहले ही एयर एम्बुलेंस के माध्यम से उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान उनका कोरोना टेस्ट भी किया गया था जिसमें उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव पाई गई थी.
UP के धार्मिक मेलों में श्रद्धालुओं के लिए कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य

संजय सिंह अपने क्षेत्र में अत्यंत लोकप्रिय थे और वार्ड नंबर 67 में तीन बार पार्षद चुने जा चुके थे. अंतिम संस्कार के लिए पार्थिव शरीर को वाराणसी लाया जा रहा है.
वाराणसी: भोगावीर में पार्किंग के अंदर से चोरों ने उड़ाई चार्टेड अकाउंटेंट की बाइक
अन्य खबरें
प्रो. आनंद चौधरी बनें काशी हिंदू विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर
वाराणसी: भोगावीर में पार्किंग के अंदर से चोरों ने उड़ाई चार्टेड अकाउंटेंट की बाइक
वाराणसी सर्राफा बाजार में तेजी के साथ खुले सोना चांदी के भाव, आज का मंडी भाव
दशकों से सड़क-पानी जैसी आम समस्याओं से जूझ रहे वाराणसी की इस कॉलोनी के लोग