वाराणसी को एक और वंदे भारत की सौगात, दिल्ली, लखनऊ, अयोध्या होंगे स्टॉपेज

Smart News Team, Last updated: Fri, 10th Sep 2021, 10:22 PM IST
  • वाराणसी को जल्द ही एक और वंदे भारत ट्रेन मिलने जा रही है. वंदे भारत दिल्ली से चलकर लखनऊ, अयोध्या होते हुए बनारस जाएगी. आजादी के अमृत महोत्सव की 75 सप्ताह में 75 वंदे भारत ट्रेन चलाने का ऐलान पीएम मोदी ने किया है.वाराणसी से नई दिल्ली के मार्ग पर चलने वाली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस प्रायोगिक तौर पर 180 किलोमीटर की प्रति घंटे की रफ्तार से चली थी.
वाराणसी को मिलने जा रही है एक और वंदे भारत एक्सप्रेस.

वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजादी के अमृत महोत्सव की 75 वीं सालगिरह पर अगले 75 सप्ताह में 75 वंदे भारत ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. जो देश के हर कोने को आपस में  जोड़ेगी. देश के अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग चरणों में 75 वंदे भारत ट्रेन को उतारी जानी है. पीएम की घोषणा के बाद यह तय किया गया की सबसे पहले चरण में वाराणसी दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की तैयारी है. यह दिल्ली से लखनऊ मार्ग पर अयोध्या को भी जोड़ेगी. 

उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगन ने कहा कि देशभर देशभर के प्रमुख मार्ग में चलने वाराणसी को भी नई वंदे भारत ट्रेन का लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि वंदे भारत ट्रेन को चलाने पर 4 सितंबर को अयोध्या में बैठक हुई थी. इस बैठक में उत्तर रेलवे जोनल के साथ ही वाराणसी के उच्च अधिकारी भी शामिल हुए. उत्तर रेलवे के सूत्रों के अनुसार दिल्ली मार्ग पर एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को शुरू करने का प्रस्ताव दिया है और यह ट्रेन कानपुर मार्ग होते हुए नई दिल्ली तक जाएगा. 

वाराणसी: ट्रक ट्रांसपोर्ट का सड़क पर अवैध कब्जा, ट्रैफिक जाम बन रहा लोगों का दुश्मन

वंदे भारत ट्रेन ट्रायल में 180 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार दौड़ी

दिल्ली वाराणसी मार्ग के खंड प्रायोगिक तौर पर चलाए जाने के दौरान देश की सबसे तेज गति वाली ट्रेन वंदे भारत को ट्रायल यल में 180 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चली. हालांकि मार्ग पर रफ्तार को लेकर पाबंदी के कारण वंदे भारत को अधिकतम 130 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलाई जाएगी. इसकी रफ्तार 130 किलोमीटर प्रति घंटा के या इससे अधिक भी होगी. शताब्दी जैसी ट्रेन को वंदे भारत एक्सप्रेस में बदला  जा सकता है.  

बाढ़ के कारण बंद गोरखपुर-वाराणसी हाइवे को सभी वाहनों के लिए खोला गया

वाराणसी से नई दिल्ली के मार्ग पर चलने वाली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस प्रायोगिक तौर पर 180 किलोमीटर की प्रति घंटे की रफ्तार से चली थी. बता दें कि देश की पहली हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत वाराणसी से ही शुरू हुई थी . बताया जा रहा है कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को निजी हाथों में नहीं दिया जाएगा. यह आईआरसीटीसी के द्वारा संचालित किया जाएगा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें