रामनगर रामलीला इस साल भी नहीं, 238 साल के इतिहास में लगातार दूसरे साल आयोजन नहीं
- कोरोना संक्रमण को देखते हुए वाराणसी की विश्व प्रसिद्ध रामनगर रामलीला इस बार भी आयोजित नहीं होगी. वाराणसी की रामनगर रामलीला 200 साल से अधिक पुरानी है और यह ऐतिहासिक रामलीला लगातार दूसरी बार कोविड 19 के कारण नहीं हो रही है.
वाराणसी. कोरोना के कारण वाराणसी की विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक रामनगर रामलीला इस बार भी आयोजित नहीं होगी. 238 साल में यह दूसरा मौका है जब रामलीला टाली गई है, कोरोना के कारण पिछले साल भी यह रामलीला आयोजित नहीं हुई थी. रामलीला के आयोजक काशीराज परिवार ने कोरोना को देखते हुए इस साल रामलीला न करने का फैसला किया है. इसके साथ ही काशीराज परिवार के कुंवर अनंत नारायण सिंह ने वाराणसी के पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश को इस रामलीला के फैसले को लेकर पत्र लिखा है. पुलिस आयुक्त को पत्र लिखते हुए अनंत नारायण ने बताया कि वर्तमान में कोरोना महामारी का ध्यान रखते हुए पिछले साल की तरह इस साल भी विश्व प्रसिद्ध रामनगर की रामलीला स्थगित करने का फैसला लिया गया है. यह निर्णय इसलिए लिया गया है ताकि लोग कोरोना गाइडलाइंस का पालन करें और कोरोना से सुरक्षित रहें.
इस मामले को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पिछले साल की तरह इस साल भी रामलीला नहीं हो रही है. इसे लेकर बुधवार को एक लेटर मिला है. बता दें कि पिछले साल रामनगर रामलीला आयोजित नहीं हुई थी लेकिन अनंत चतुर्दशी से अगले एक महीने तक रामचरितमानस की चौपाइयों का पाठ किया गया था. वहीं इस रामलीला के न होने से कई लोग निराश भी हैं. इसे लेकर रामलीला देखने वाले विजय यादव बल्लू ने कहा रामलीला न होने से काफी निराश हूं. मैं कामना करता हूं कि कोरोना महामारी जल्द खत्म हो और अगले साल विश्व प्रसिद्ध रामलीला का भव्य तरीके से आयोजन हो.
अयोध्या रामलीला की तैयारी शुरू, भाग्यश्री माता सीता, शक्ति कपूर बनेंगे अहिरावण
बता दें कि रामनगर रामनगर रामलीला का आयोजन हर साल अनंत चतुर्दशी से शुरू होता था जो एक महीने तक चलता था. वहीं रामनगर की रामलीला को संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) ने भी अमूर्त विश्व सांस्कृतिक विरासत के रूप में मान्यता दी है. इस रामलीला के नायकों के लिए हर साल बच्चों का चयन किया जाता है और इसके लिए उन्हें ट्रेनिंग भी दी जाती है.
अन्य खबरें
जैविक तरीके से होगी गंगा की सफाई, नदी में डाली जाएगी 3 लाख मछलियां
वाराणसी: बरेका के प्रशासनिक भवन में लगी आग, अलार्म सुन दौड़े RPF जवान, जरूरी फाइल जलकर खाक
वाराणसी पुलिस में बड़ी फेरबदल, दो थानों के SHO समेत 28 दरोगाओं का ट्रांसफर