वाराणसी में दिवाली पर घर आए युवक को आपसी कहासुनी में दोस्तों ने मारी गोली, मौत

Anurag Gupta1, Last updated: Fri, 5th Nov 2021, 8:14 AM IST
  • वाराणसी में दिवाली पर घर आए युवक की आपसी कहासुनी के दोस्तों गोली मार हत्या कर दी. मृतक गुड़गांव में नौकरी करता है दिवाली मनाने घर आया था. रात को दोस्तों के साथ घूमने निकला था किसी बात को लेकर आपस में कहासुनी हो गई. आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है.
आपसी कहासुनी में दोस्त को मारी गोली (प्रतीकात्मक फोटो)

वाराणसी. वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पिशाचमोचन में देर रात गोली चलने अफरी तफरी मच गई. मामले में एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है. युवक अपने दोस्तों के साथ घूमने निकला था. बताया जा रहा है किसी बात को लेकर आपस में कहासुनी हुई जिस पर गुस्साए युवक ने फायर झोंक दिया. जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस युवक को नजदीकी अस्पताल ले गई. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मृतक की पहचान चेतगंज थाने के लहुराबीर निवासी चंदन श्रीवास्तव के रूप में हुई है. चंदन गुड़गांव में नौकरी करता था. दिवाली मनाने घर आया. इसी दौरान रात के वक्त वो अपने दोस्तों के साथ घूमने निकला था. किसी बात को लेकर आपस में मामूली कहासुनी के बाद साथी ने गोली चला दी जिसमें चंदन की मौत हो गई. घटना के बाद अफरा तफरी का महौल हो गया. सभी दोस्त चंदन को वहीं छोड़कर भाग गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने चंदन को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

कनाडा से लाई गई 150 साल पहले गायब हुई मां अन्नपूर्णा की मूर्ति, काशी में होगी स्थापित

पुलिस मामले में दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर गलती से गोली चलने की बात स्वीकार की है. पुलिस ने बताया कि ये लोग बार-बार अपना बयान बदल रहे हैं. मामले में पुलिस की पूछताछ जारी है.

सिगरा एसओ अनूप शुक्ला ने बताया कि गोली चलने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. मामले में संदिग्धों से पूछताछ चल रही है. पुलिस कार्रवाई में लगी है जुर्म साबित होने पर दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

चंदन की मौत की सूचना पर घर वालों को रो-रोकर बुरा हाल है. पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंपा जाएगा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें