वाराणसी-जयपुर हवाई सेवा होगी बंद, सामने आया ये कारण

Smart News Team, Last updated: Thu, 18th Mar 2021, 11:50 AM IST
  • कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए एयर लाइंस ने वाराणसी-जयपुर के बीच फ्लाइट सेवा को बंद करने का निर्णय किया है. इसके साथ ही मुंबई से भी फ्लाइट सेवा बंद करने पर विचार किया जा रहा है.
वाराणसी-जयपुर हवाई सेवा होगी बंद (फाइल तस्वीर)

वाराणसी: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण एयरलाइंस कंपनियों ने विमानों की संख्या में कमी करनी शुरू कर दी है. खासकर जिन राज्यों या शहरों में कोरोना का ज्यादा प्रभाव देखने को मिल रहा है, वहां से विमान सेवा खत्म की जा रही है. एयरलाइंस विभाग का मानना है कि यदि संक्रमण बढ़ा तो हवाई यात्रियों को भी काफी परशानी होगी. ऐसे में वाराणसी-मुंबई रूट पर विस्तारा और वाराणसी-बंगलूरू रूट पर गो एयरवेज की एक-एक विमान सेवा घटा दी गई है.

बताया जा रहा है कि वाराणसी से जयपुर जाने वाली स्पाइसजेट की सीधी विमान सेवा भी 29 मार्च को बंद कर दी जाएगी. दूसरी और इंडिगो एयरलाइंस ने भी मुंबई से वाराणसी तक की विमान सेवा कम करने पर विचार कर रही है. मामले के बारे में बात करते हुए एयरपोर्ट अधिकारियों ने कहा कि कोरोना के बढ़ने के कारण ही मुंबई से आने वाले विमानों पर प्रभाव पर रहा है. स्पाइस जेट की वाराणसी-जयपुर फ्लाइट सेवा भी 29 मार्च से रोक दी जाएगी.

वाराणसी: वाणिज्य कर की टीम ने होटलों पर मारा छापा, करोड़ों की टैक्स चोरी पकड़ी

बताया जा रहा है कि सीधी विमान सेवा बंद होने के कारण यात्रियों को लंबे रूट से होकर गुजरना पड़ेगा, जिससे उनके पैसे तो ज्यादा लगेंगे ही, साथ ही समय भी खूब खर्च होगा. मामले पर बात करते हुए ट्रैवेल्स एजेंट अभिषेक सिंह ने बताया कि 29 मार्च से स्पाइसजेट की वाराणसी-जयपुर सेवा बंद हो रही है तो गो एयरवेज और विस्तारा के विमान को भी मुंबई के बीच निरस्त कर दिया गया. यह निर्णय बढ़ते कोरोना वायरस केसों को देखते हुए लिया गया है.

1130 शिक्षक संपूर्णानंद संस्कृत विवि की फर्जी डिग्री पर कर रहे नौकरी- रिपोर्ट

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें