ब्रज तुलसी अपार्टमेंट के गार्ड संदीप तिवारी पैर गोली लगी, सिंह मेडिकल में भर्ती
- ब्रज तुलसी अपार्टमेंट के गार्ड को पैर में लगी गोली सिंह मेडिकल में कराया गया भर्ती, स्थिती समान्य, रहस्यमय तरीके से अपार्टमेंट के है एक फ्लैट मालिक के बंदूक से लगी गोली

वाराणसी: बुधवार की शाम रहस्यमयी तरीके से ब्रज तुलसी अपार्टमेंट के गार्ड संदीप तिवारी पैर गोली लगी. ईलाज के लिए उसे सिंह मेडिकल भेजा गया. कुमार जितेंद्र नारायण सिंह पलामू झारखंड के रहने वाले हैं. अपने दामाद के ब्रज तुलसी अपार्टमेंट के फ्लैट पर रहकर अपना इलाज करवा रहे थे.
उनके दामाद का गनर उन्हें अस्पताल से दिखाकर आने के बाद लिफ्ट खराब होने के कारण छोड़ने के लिए फ्लैट में उपर के तल में जा रहा था. उनका कहना कि बंदूक को गार्ड ने अपार्टमेंट के गार्ड के पास रख दिया. और उन्हें उपर पहुंचाने चाला गया, कुमार जितेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि जैसे ही वो दूसरे तल पर पहुंचे गोली चलने की आवाज सुनाई पड़ी.
यूपी में आवास विकास परिषद के फ्लैट होंगे सस्ते, 30 फीसदी तक रेट में आएगी गिरावट
फिर वो अपने गार्ड के साथ नीचे आए और देखा तो ब्रज तुलसी अपार्टमेंट के गार्ड संदीप तिवारी घायल पड़ा था. गोली उसके पैर में लागू थी. आनन फानन में उसे सिंह मेडिकल भेजा गया है. मामले में अभी और जानकारी आनी बाकी है.
अन्य खबरें
वाराणसी : बचपन में पढ़ाई से कोसों दूर थे विश्व शिक्षक कृष्णमूर्ति
वाराणसी : दूल्हे के रूप में सजे बाबा विश्वनाथ, विधि विधान से हुआ तिलकोत्सव
वाराणसी सर्राफा बाजार में सोना थमा चांदी हुई तेज, सब्जी मंडी रेट
वाराणसी: BJP सांसद मनोज तिवारी के खिलाफ कोर्ट में परिवाद दाखिल