ग्रामीणों ने की BHU सीर गेट खोलने की मांग, विवि अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन

Smart News Team, Last updated: Sun, 27th Sep 2020, 5:37 PM IST
  • रविवार को बीएचयू का सीर गेट खोलने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया. कोरोना काल में विवि बंद होने के कारण बीएचयू अस्पताल तक  ग्रामीणों के आवागमन के लिए सबसे आसान इस रास्ते को भी बंद कर दिया गया था. 
बीएचयू सीर गेट खोलने की मांग करते ग्रामीण

वाराणसी: बीएचयू के सीर गेट का मुख्य द्वार पहले की तरह खोलने की मांग करते हुए रविवार को ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना है कि सीर गेट बंद होने के कारण उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मौके पर बीएचयू प्रशासन के अधिकारी पहुँचे.

दरअसल बनारस हिन्दु विश्वविद्यालय के सीर गेट बंद होने के कारण सीरगोवर्धनपुर,रमना,डाफी,नैपुरा, नरोत्तमपुर,टिकरी,मुड़ादेव आदि गांवों सहित बिहार, चंदौली, सोनभद्र, मिर्जापुर, छतीसगढ़, झारखंड और मध्यप्रदेश सहित अन्य जगहों चारपहिया वाहनों से गम्भीर अवस्था मे मरीज को बीएचयू अस्पताल लेकर पहुँचने में काफी समस्या होती है. ग्रामीणों ने मांग किया कि सीर गेट पहले की तरह ही सुबह 5 बजे से रात 10 बजे तक खोला जाए सीरगोबर्धनपुर निवासी सपा राजेश यादव नत्थू ने बताया कि सीर गेट बंद होने से सर सुन्दर लाल अस्पताल एम्बुलेंस से जाने में काफी समय व दूर पड़ता है. जिसके चलते ग्रामीणों का परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. गौरतलब है कि कोरोना काल में विश्वविद्यालय बंद होने के कारण इस गेट को भी बंद कर दिया गया था.

कोरोना काल में 195 दिनों बाद खुले वाराणसी में चर्चों के दरवाजे,ऐसे हुई प्रार्थना

इस मौके पर ग्रमीणों ने बीएचयू के अधिकारियों को  ज्ञापन देकर समस्याओं से अवगत कराया. इस मौके पर मौजूद अधिकारियों ने उच्चाधिकारियों बात कर समस्या का समाधान हल किया जाएगा. इस गेट से । गेट पर ग्रामीणों की भीड़ जुटने की सूचना पर बीएचयू के सुरक्षा गार्ड व स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँची. लेकिन कार्यक्रम शान्ति पूर्ण तरीके से अपनी समस्याओं को अवगत करने की बात होने पर भी पुलिस व सुरक्षा गार्ड लगे रहे. इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से जय प्रकाश उर्फ सबलू, नमन यादव,संदीप सिंह,विवेक यादव,सन्तोष यादव,विजय यादव,राकेश यादव आदि दर्जनों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें