उज्बेकिस्तान कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में वाराणसी की पूनम ने जीता सिल्वर, पूर्णिमा ने गोल्ड
- वाराणसी की पूर्णिमा ने उज्बेकिस्तान कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में गोल्ड जीतकर बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम 2022 मे जगह बना लिया है. और इसी चैंपियनशिप के अलग भार वर्ग में सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाकर काशी की एक और बेटी पूनम यादव ने बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए टिकट पाने का रास्ता आसान कर लिया है.

वाराणसी. वाराणसी की दो बेटियों ने उज्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद में चल रहे कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में पदक जीतकर देश का मान बढ़ाया है. इस चैंपियनशिप में गाय घाट की पूर्णिमा पांडेय ने गोल्ड मेडल और दादूपुर गांव (हरहुआ) की रहने वाली पूनम यादव ने सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया है. वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर पूर्णिमा ने अगले साल इंग्लैंड के बर्मिंघम में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम के लिए डायरेक्ट क्वालीफाई कर लिया है. वहीं सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाकर पूनम यादव ने विश्व वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में 7वां स्थान हासिल कर बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए टिकट पाने का रास्ता आसान कर लिया है.
उज्बेकिस्तान के ताशकंद में हो रहे कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में पूर्णिमा पांडेय ने 86 प्लस भार वर्ग में कुल 229 किलो भार उठाकर गोल्ड मेडल जीता है. पूर्णिमा की यह पहली सुनहरी जीत है. पूर्णिमा ने बताया कि सीनियर वर्ग में यह उनका पहला गोल्ड मेडल है. इससे पहले वह दो बार कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में रजत (सिल्वर) और कांस्य(ब्रांज) मे जीत चुकी हैं.
इसी कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप के 76 किलो भार वर्ग में हिस्सा लेने पहुंची काशी की दूसरी बेटी और चैंपियनशिप की प्रतिभागी पूनम यादव ने 220 किलो भार उठाकर देश के नाम सिल्वर मेडल हासिल किया है. पूनम ने इस चैंपियनशिप में पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से हिस्सा लिया था. बता दें कि पूनम पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल में टिकट निरीक्षक (TTE) के पद पर तैनात हैं. इससे पहले पूनम 2018 के कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं. पूर्णिमा और पूनम दोनों के क्रमशः गोल्ड और सिल्वर मेडल जीतने पर काशीवासियों में खुशी का माहौल है.
Ms Poonam Yadav, Indian Railways' Weightlifter, has won Silver medal in 76 kg Women Weight category in Commonwealth Weightlifting Championship being held at Taskent, Uzbekistan.
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) December 15, 2021
Congratulations Ms.Poonam Yadav. 💐 pic.twitter.com/zhK4yh9prP
काशी की बेटीयों की जीत पर जिला वेटलिफ्टिंग संघ के सचिव चंद्र मोहन शुक्ला ने कहा है कि तीन साल बाद बनारस के खिलाड़ी का कॉमनवेल्थ गेम के लिए टिकट पक्का हुआ है. इससे पहले 2018 में स्वाती सिंह, पूनम यादव कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा ले चुकी हैं.
अन्य खबरें
PM मोदी के संसदीय क्षेत्र में होगा विश्व का तैरता हुआ पहला CNG पंप स्टेशन
23 दिसंबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आएंगे PM मोदी, काशी को मिलेगी ये सौगात
विश्वनाथ के बाद अब पूरे वाराणसी को बदलने की तैयारी, CM योगी कैबिनेट में पास हुए ये प्रस्ताव
BJP शासित राज्यों के CM और डिप्टी सीएम ने नड्डा संग किया बायोगैस प्लांट का दौरा