एटीएम से पैसे निकालने आई महिला को ATM कार्ड बदलकर ठगा, अकाउंट से निकले 48 हजार
- सारनाथ में हेल्प करने के बहाने एटीएम से पैसे निकालने आई महिला से एटीएम कार्ड बदलकर 48 हजार रुपए निकाल लिए. महिला के मोबाइल में जब पैसे कटने का मैसेज आया तब उसे इसकी जानकरी हुई. लड़की ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करा दी है.

वाराणसी. सारनाथ में एक ऐसा मामला आया है जिसमें मदद के बहाने युवक ने महिला से एटीएम कार्ड बदलकर 48 हजार रुपए निकाल लिए. बदमाश ने उसी एटीएम कार्ड से 20 हजार रुपए कैश और 28 हजार रुपए की शाॅपिंग कर डाली. जब महिला के मोबाइल में खाते से पैसे कटने का मैसेज आया तो उसके होश उड़ गए. जिसके बाद महिला ने पुलिस थाने में तहरीर दी है. पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई है.
ये मामला सारनाथ के चन्द्रा चौराहा का है. खालिसपुर, कपिलधारा में रहने वाली बेबी सोनकर चन्द्रा चौराहा के पास एचडीएफसी बैंक के एटीएम सेंटर से पैसे निकालने गईं. लड़की एटीएम से पैसे निकालने की कोशिश कर रही थी लेकिन पैसे निकल नहीं रहे थे. जिसके बाद वहीं खड़े एक लड़के ने लड़की से कहा कि आपको पैसे निकालने नहीं आ रहे हैं.
वाराणसीः शोरूम में सर्विस के लिए आईं दो बाइकों को चोरों ने उड़ाया, कैमरे में कैद
बदमाश लड़के ने युवती की हेल्प करने के बहाने एटीएम कार्ड बदल लिया और उसका पिन कोड भी जान लिया. जिसके बाद लड़की अपने घर चली गई. गुरुवार को बदमाश ने उसी एटीएम से 20 हजार रुपए कैशन निकाले और 28 हजार रुपए की शाॅपिंग की. जब गुरुवार को लड़की के मोबाइल में पैसे कटने का मैसेज आया तो वो हैरान रह गई.
UP: वाहन का पॉल्यूशन कराना 1 जनवरी 2021 से पड़ेगा जेब पर भारी, जानें नई रेट लिस्ट
ठगी का शिकार हुई लड़की ने गुरुवार शाम को इस घटना की शिकायत पुलिस थाने में की है. थाने में तहरीर दर्ज होने के बाद पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई है.
अन्य खबरें
वाराणसी: अमेजन पर फर्स्ट प्राइज जीतने के नाम पर MBBS छात्रा बनी ठगी का शिकार
ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए तो पुलिस वापस कराएगी आपके पैसै
पूजा के नाम पर महिला से ठगी करने वाला तांत्रिक गिरफ्तार, पोर्टल से चलाता था धंधा
सावधान ! OLX पर सेना के वाहनों के नाम पर हो रही ठगी, कहीं आप तो नहीं हुए शिकार