दो बेटियों के साथ कुएं में कूदी महिला, एक की मौत, दूसरी को बचाने की कोशिश जारी
_1613033868903_1613033875740.jpeg)
वाराणसी. मिर्जामुराद के पिलोरी गांव में एक विवाहिता अपनी दो बेटियों के साथ एक पुराने कुएं में कूद गई. सुबह करीब 10 बजे पास से गुजर रहे लोगों ने कराहने की आवाज सुनी तो कुएं में देखा. इसके बाद ग्रामीणों ने महिला और एक बच्ची को कुएं से बाहर निकाला. हादसे में बच्ची की मौत हो गई है. जबकि दूसरी बच्ची को निकालने का काम अभी चल रहा है. दूसरी बच्ची की भी मौत की आशंका जताई जा रही है. महिला को सीएचसी में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार महिला मिर्जापुर के कछवा के आही गांव की रहने वाली है. उसकी शादी गांव के अजीत पटेल से हुई है. महिला का नाम अनीता है. घटना सुबह की बताई जा रही है जब महिला दोनों बच्चों के साथ कुएं में कूद गई.
वाराणसी: मामूली विवाद में नाबालिग ने युवक पर ताना पिस्तौल, जांच में हुआ हास्यमय खुलासा
आशंका जताई जा रही है कि महिला ने ऐसा पारिवारिक कलह के चलते किया है. घटना के बारे में पता चलने पर ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. मौके पर मिर्जामुराद पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने पहुंचकर राहत कार्य चलाया.
अन्य खबरें
वाराणसी: मामूली विवाद में नाबालिग ने युवक पर ताना पिस्तौल, जांच में हुआ हास्यमय खुलासा
वाराणसी सर्राफा बाजार में सोने में बढोत्तरी चांदी टूटी, आज का मंडी भाव
काशी के हर परिवार को मिलेगा आयुष्मान योजना का गोल्डन कार्ड
सुविधाओं सहित किराया भी शताब्दी जैसा होगा तेजस एक्सप्रेस मिनी हाई स्पीड ट्रेन का