वाराणसी: भिखारीपुर पोखरे के पास नशेड़ियों और जुआड़ियों का अड्डा देख डरी महिलाएं

Smart News Team, Last updated: Tue, 11th Jan 2022, 1:16 PM IST
  • वाराणसी जिले के भिखारीपुर चौराहे से हाइडिल तक मंडुआडीह थाना और चितईपुर थाना क्षेत्र में दिन से लेकर रात भर नशेड़ियों और जुआड़ियों ने अपना अड्डा बना लिया है. भिखारीपुर पोखरे के पास दूर दूर से जुआ खेलने आते है और साथ ही गांजा,शराब का सेवन करते हैं. इनके वजह से मंदिर पर दर्शन करने आने वाली महिलाएं भी डरती हैं.
वाराणसी: भिखारीपुर पोखरे के पास नशेड़ियों और जुआड़ियों का अड्डा देख डरी महिलाएं

वाराणसी जिले के भिखारीपुर चौराहे से हाइडिल तक मंडुआडीह थाना और चितईपुर थाना क्षेत्र में दिन से लेकर रात भर नशेड़ियों और जुआड़ियों ने अपना अड्डा बना लिया है. भिखारीपुर पोखरे के पास दूर दूर से जुआ खेलने आते है और साथ ही गांजा,शराब का सेवन करते हैं. इनके वजह से मंदिर पर दर्शन करने आने वाली महिलाएं भी डरती हैं.

सुत्रों के हवाले से मालूम हुआ कि यहां के आसपास कालोनियों और फ्लैट में रहनेवाले लोग इन नशेड़ियों से परेशान रहते हैं. इनकी हरकतें मोहल्ले वाले के नाक में दम की हुई है. जिससे लोग बहुत ज्यादा परेशान हो रखे हैं. इस नशेरी अड्डे पर दूर-दूर से लोग  जुआ खेलने आते हैं साथ ही  साथ ही गांजा और शराब का भी सेवन करते हैं. 

मेरठ: नशेड़ी खुद को आग लगा कर खिड़की से कूदा, दो मकानों में लगी आग

इस पोखर के पास मंदिर है जहां महिलाएं पूजा करने जाती है, लेकिन इन जुआरियों की हरकत देखरकर मंदिर पर दर्शन करने आने वाली महिलाएं भी डरती हैं. वहीं ,आसपास के निवासी लोगों ने बताया कि कोई ऐसा नशा नही है जो यहां उपलब्ध न हो. बताते चले कि, सुंदरपुर पुलिस चौकी और फैंटम के सिपाहियों को सूचना देने के बाद भी कोई असर नहीं पड़ता. घटना स्थल पर शौचालय के भीतर खाली शराब की शीशी पाए गए.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें