वाराणसी : गायिका गैंगरेप मामले में 3 गिरफ्तार, बाकी आरोपियों को ढूंढने दोबारा मुंबई जाएगी पुलिस
- वाराणसी के जैतपुरा की गैंगरेप पीड़ित गायिका द्वारा रेप केस वापस न लेने पर कई आरोपितों ने उसके साथ लूटपाट, धमकी व हत्या का प्रयास किया. इस मामले में कार्यवाई करते हुए पुलिस ने दो के आलावा विधायक विजय मिश्रा के आरोपित भतीजे को प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया है. बाकी 10 को ढूंढने के लिए उनके सगे संबंधियों के मुंबई समेत अन्य ठिकानों पर दोबारा छापेमारी करेंगी.
वाराणसी. वाराणसी के जैतपुरा इलाके की गैंगरेप पीड़ित गायिका द्वारा रेप का मुकदमा वापस न लिए जाने पर पीड़िता के ऊपर आरोपितों ने केस वापसी का दबाव बनाया, उसे धमकाया, लूटपाट की और उसकी हत्या तक का प्रयास भी किया था. पीड़िता की तहरीर पर जैतपुरा थाना पुलिस ने धमकाने, लूटपाट करने और उसकी हत्या करने के मामले में FIR दर्ज कर कार्यवाई करते हुए ज्ञानपुर के बाहुबली विधायक विजय मिश्रा के आरोपित भतीजे सतीश मिश्रा को प्रयागराज के सिविल लाइन से गिरफ्तार कर लिया है. बाकी आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए जैतपुरा पुलिस दोबारा मुंबई जाएगी. इस मामले पर जैतपुरा थाना प्रभारी प्रभुकांत ने बताया है कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए मुंबई, लखनऊ, प्रयागराज, जौनपुर, भदोही समेत अन्य जिलों में लगातार जगह-जगह छापेमारी की जा रही है. मुंबई में आरोपितों से जुड़े 5 ठिकानों पर धारा 82 के तहत कार्रवाई करने के साथ-साथ अलग-अलग जगहों पर नोटिस चस्पा की गई है. इस मामले में आगे धारा 81 के तहत कार्रवाई के लिए कोर्ट में पैरवी की जा रही है.
बता दें कि जैतपुरा थाने में 13 आरोपितों के खिलाफ दर्ज FIR में से 3 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बाकी बचे 10 आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए जैतपुरा पुलिस सूबे के कई जिलों में अलग-अलग स्थानों पर और अन्य राज्यों में इन आरोपियों से संबंध रखने वाले लोगों के ठिकानों पर छापेमारी करने में जुटी हुई है. पुलिस के मुताबिक, पिछले साल वाराणसी के जैतपुरा की रहने वाली गायिका ने भदोही में ज्ञानपुर विधानसभा क्षैत्र से निषाद पार्टी के बाहुबली विधायक विजय मिश्रा, उनके बेटे विष्णु मिश्रा समेत तीन आरोपितों के खिलाफ गैंगरेप का मुकदमा गोपीगंज थाना में दर्ज कराया था. इसी मामले में बीते 13 सितंबर को पीड़ित युवती ने वाराणसी के जैतपुरा थाने में विधायक विजय मिश्रा, उनके बेटे विष्णु मिश्र, बेटी रीमा पांडेय, सीमा पांडेय, गरिमा तिवारी, भतीजे सतीश मिश्रा, ब्लाक प्रमुख भतीजे मनीष मिश्रा समेत 13 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है. पीडि़ता ने आरोप लगाया है कि ये लोग उसके द्वारा गोपीगंज थाना में दर्ज कराए गए मुकदमे में बयान बदलने के लिए लगातार दबाव बना रहे हैं.
फरवरी में पीक पर होगा Corona का नया वेरिएंट Omicron, कानपुर IIT के प्रोफेसर का दावा
बताया गया कि जेल में बंद विधायक विजय मिश्रा की बेटी, दामाद, भतीजे और कुछ अवांछनीय लोग जबरन गायिका के घर में घुस आए और अपशब्द बोलते हुए उसे विधायक विजय मिश्रा की ताकत का हवाला देते हुए मामलें में सुलह करने के लिए धमकी देने लगे. ऐसा न करने पर वे सभी गायिका को सूर्यमणि सिपाही की तरह उसकी भी हत्या कराने जैसा अंजाम भुगतने की धमकी दे रहे थे. गायिका ने जब उनके द्वारा किए जा रहे हरकत का विरोध किया तो सभी ने उसका मोबाइल छीन लिया और उसके साथ मारपीट की. इस दौरान आरोपियों ने युवती को जान से मारने का प्रयास भी किया. इस बीच बचाव में गायिका द्वारा शोरगुल मचाने पर सभी आरोपित उसे धमकाते हुए अपनी गाड़ी में बैठकर फरार हो गए. बता दें कि इस मामले में अपर पुलिस आयुक्त (मुख्यालय व अपराध) सुभाष चंद्र दुबे ने 7 सदस्यीय टीम गठित कर बाकी 10 आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए मुंबई भेजा था. जगह-जगह छापा मार 12 दिन बाद मुंबई से वापस लौटी टीम खाली हाथ आई थी. मौके पर आरोपितों के न मिलने पर पुलिस की टीम ने 5 स्थानों पर आईपीसी की धारा 82 के तहत कार्रवाई करते हुए नोटिस चस्पा की है. इसके आलावा अब थाना जैतपुरा पुलिस आईपीसी की धारा 81 के तहत कार्रवाई करने के लिए कोर्ट में पैरवी कर रही है.
अन्य खबरें
नए साल में फिर वाराणसी आएंगे पीएम मोदी, काशी में रोप-वे का करेंगे शिलान्यास
Gold Silver price 31 December: साल के आखरी दिन लखनऊ, वाराणसी, आगरा में सोना-चांदी सस्ता