वाराणसी: ड्यूटी से लौट रहे BHU वार्ड बॉय की अज्ञात बदमाशों ने की पिटाई

Smart News Team, Last updated: Sat, 9th Jan 2021, 4:47 PM IST
  • 45 वर्षीय सौरभ सिंह बीएचयू में वार्ड बॉय के पद पर कार्यरत हैं. शुक्रवार रात ड्यूटी कर शनिवार सुबह अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान अकेलवा से आगे देवता के पोखरा के पास सामने से आ रहे दो अज्ञात बाइक सवारों ने पीड़ित युवक सौरभ सिंह को रोक लिया. अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने उनके साथ मारपीट की.
(प्रतिकात्मक फोटो)

वाराणसी- शनिवार सुबह अपनी ड्यूटी से लौट रहे युवक की अज्ञात बाइक सवारों ने जमकर पिटाई कर दी. साथ ही अज्ञात बदमाशों ने युवक को जान से मारने की धमकी भी दी. बताते चलें कि 45 वर्षीय सौरभ सिंह जंसा थाना क्षेत्र के रैसीपुर निवासी हैं. वह बीएचयू में वार्ड बॉय के पद पर कार्यरत हैं.

हमेशा की तरह शुक्रवार रात ड्यूटी कर शनिवार सुबह अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान अकेलवा से आगे देवता के पोखरा के पास सामने से आ रहे दो अज्ञात बाइक सवारों ने पीड़ित युवक सौरभ सिंह को रोक लिया. इसके बाद बदमाशों ने पीड़ित से बीएचयू में नौकरी करने की बात पूछी. सौरभ सिंह ने बदमाशों से कहा कि वह बीएचयू में वार्ड बॉय के पद पर कार्यरत हैं. इतना कहते ही अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने उनकी पिटाई शुरू कर दी.

राम मंदिर निर्माण के धन संग्रह अभियान में रखी जाएगी पूरी पारदर्शिता- चंपत राय

पीड़ित युवक ने बताया कि बदमाश पिटाई के बाद जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग निकले. इसके बाद युवक ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को को दी. जिसके बाद परिजन ने अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ तहरीर देकर जंसा पुलिस से उचित कार्रवाई की मांग की.

वाराणसी: कपसेठी रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के सामने छोड़े दर्जन भर मवेशी, सभी की मौत

वाराणसी सर्राफा बाजार में सोना थमा चांदी हुई तेज, आज का भाव, सब्जी मंडी थोक रेट

राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह शनिवार को तीन दिवसीय वाराणसी दौरे पर

कोरोना संक्रमण इफेक्ट: वाराणसी में 25 हजार बैंक खाते स्ट्रेस लिस्ट में शामिल

वाराणसी: सामुदायिक शौचालय के निर्माण के लिए 12 गांवों को नहीं मिली अभी तक जमीन

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें