वाराणसी: कुश्ती-दंगल प्रतियोगिता आयोजित, कई पहलवानों ने दिखाया दांव-पेंच
- कोटेश्वरी देवी मन्दिर के प्रांगण में शुक्रवार की दोपहर कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. यह आयोजन नागपंचमी के अवसर पर किया गया.

वाराणसी. ठठरा गांव स्थित कोटेश्वरी देवी मन्दिर के प्रांगण में शुक्रवार की दोपहर कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. यह आयोजन नागपंचमी के अवसर पर किया गया. इस दंगल में कुल बीस जोड़ी पहलवानों ने भाग्य अजमाकर अपना अपना दांव पेच दिखाया.
इस कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में पहली कुश्ती पारस पहलवान जगरपट्टी और नन्हकू पहलवान कुरौना के बीच हुआ. जिसमें नन्हकू पहलवान ने बाजी मारी. जबकि दूसरी कुश्ती नेहरू पहलवान जगरपट्टी और सुनील पहलवान के बीच हुआ. इस जंग में सुनील पहलवान ने बाजी मारी.
वाराणसी: ज्ञानवापी केस में मस्जिद पक्षकार ने वापस ली याचिका, उठे थे कई सवाल
इस दौरान कई जिलों से आए पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया. ज्यादातर पहलवानों के बीच कुश्ती बराबरी पर छूटी. अंतिम कुश्ती नेहरू पहलवान जगरपट्टी और दिनेश पहलवान सिगरा वाराणसी के बीच 5 हजार की हुई जिसमें नेहरू पहलवान विजेता रहे. इस दौरान दंगल प्रतियोगिता में ,ग्राम प्रधान ठठरा सुनील कुमार बिन्द पूर्व प्रधान सियाराम केशरी,मनोज चौबे, भाजपा नेता रमेश सिंह,ऋषि सिंह,सुशील जायसवाल, नन्दलाल यादव आदि लोग मौजूद रहे.
अन्य खबरें
वाराणसी: ज्ञानवापी केस में मस्जिद पक्षकार ने वापस ली याचिका, उठे थे कई सवाल
योगी का वाराणसी में हवाई सर्वेक्षण, स्पीड बोट से गंगा के बाढ़ क्षेत्र का मुआयना
CM योगी का वाराणसी के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण, बोट निरीक्षण
गंगा नदी का लगातार बढ़ रहा जलस्तर, वाराणसी में मची तबाही, घरों में घुसा पानी