युवक ने मंत्री का PRO बन वाराणसी कप्तान को किया फोन, फिर क्या हुआ जानें

Smart News Team, Last updated: Fri, 26th Mar 2021, 7:38 AM IST
  • वाराणसी में एक युवक ने मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या का पीआरओ बता कप्तान अमित पाठक को फोन कॉल किया. वही कप्तान को जब उसपर शक हुआ तो उससे सख्ती पर पूछने पर सच्चाई सामने आई.
युवक ने मंत्री का PRO बन वाराणसी कप्तान को किया फोन फिर क्या हुआ जानें

वाराणसी. वाराणसी में बुधवार को एक व्यक्ति ने अपना काम कराने के लिए नगर कप्तान अमित पाठक को फोन किया. वही उसने कप्तान को अपना परिचय के रूप में कोई ऐसा वैसा व्यक्ति नहीं बताया बल्कि मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या का पीआरओ बताया. वही उस व्यक्ति ने कप्तान से बात करते हुए लोहरा में एक काम के लिए पैरवी करने के लिए कहा. जिसके बाद कप्तान को शक हुआ की फोन कोई और है तो उन्होंने उससे सख्ती से बात की तब जाकर पता चला कि कोई और बात कर रहा है.

जानकारी के अनुसार युवक ने कप्तान अमित पाठक को उनके आवास के सीयूजी नम्बर पर फोन किया था. वही यह नंबर सरकारी भी है. जिसपर कोई भी फोन कर सकता है. वही अमित पाठक को फोन करने वाले ने अपने आपको मंत्री का पीआरओ दिनेश मौर्या बताया था. वही जिसके बाद उन्हें युवक पर शुरू में कोई शक नहीं हुआ कि वह कोई और बनकर बोल रहा है. वही जब उन्होंने ने उससे धीरे धीरे पूछताछ शुरू की तब उसका खुलासा हुआ. इतना ही नहीं कप्तान ने तो युवक के नम्बर की भी जांच कराई. जो मिर्जापुर के कछवां का निकला.

योगी सरकार का बड़ा फैसला, वाराणसी और कानपुर में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू

वही जब इसके बारे में मंत्री के पीआरओ अजय कुमार को हुई तो उन्होंने युवक के ऊपर मुकदमा भी दर्ज करवाया है. साथ ही युवक के ऊपर कार्रवाई भी की जाने की मांग की है. वही पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए उसके घर भी जाएगी. वही आरोपी का नाम दिनेश मौर्या बताया जा रहा है. जिसने कप्तान अमित पाठक को मंत्री का पीआरओ बन कॉल किया था.

काशी में रंगों और भस्म से मसान में खेली गई होली, देखें वीडियो

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें