वाराणसी: महापर्व छठ पूजा का अंतिम दिन आज, व्रतियों ने उगते सूर्य को दिया अर्घ्य

Smart News Team, Last updated: 21/11/2020 07:07 AM IST

  • लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का आज चौथा दिन है. आज के दिन वाराणसी में व्रतियों ने सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर उगते सूर्य को अर्घ्य देकर छठ मइया की पूजा की. इसी के साथ लोक आस्था का यह महापर्व सम्पात हुआ. वाराणसी में छठ माता के पूजन के लिए घाटों पर रात से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जमा होने लगी थी. श्रद्धालुओं सूर्योदय के इंतजार में भजन-गीत गा रहे थे. मान्यता है कि इस पर्व को मानाने से व्रतियों के संतानों को सुख-समृध्दि की प्राप्ति होती है. 
वाराणसी के राजघाट पर रात से ही श्रध्दालुओं की भीड़ पूजन के लिए जुटने लगी थी.
1/6 वाराणसी के राजघाट पर रात से ही श्रध्दालुओं की भीड़ पूजन के लिए जुटने लगी थी.
व्रतियों ने घाट पर सूर्यदेव को अर्घ्य देकर छठ माइया की पूजा की.
2/6 व्रतियों ने घाट पर सूर्यदेव को अर्घ्य देकर छठ माइया की पूजा की.
वाराणसी के लक्ष्मी कुंड पर पूजन की तैयारी की करते हुए श्रध्दालु.
3/6 वाराणसी के लक्ष्मी कुंड पर पूजन की तैयारी की करते हुए श्रध्दालु.
महापर्व के चौथे दिन घाट पर पूजन करते हुए श्रध्दालु.
4/6 महापर्व के चौथे दिन घाट पर पूजन करते हुए श्रध्दालु.
तालाब में छठ मइया का पूजन करते हुए श्रध्दालु.
5/6 तालाब में छठ मइया का पूजन करते हुए श्रध्दालु.
वाराणसी के शंकुल धारा में पूजन की तैयारी में जुटी व्रतियां व श्रध्दालु.
6/6 वाराणसी के शंकुल धारा में पूजन की तैयारी में जुटी व्रतियां व श्रध्दालु.