सावन के पहले सोमवार को वाराणसी के मंदिरों में श्रद्धालुओं ने किया महादेव का जलाभिषेक, देखें फोटो
Smart News Team, Last updated: 26/07/2021 09:33 AM IST
- आज सावन का पहला सोमवार है. शिवभक्त सुबह से महादेव के दर्शन और जलाभिषेक के लिए बनारस के अलग-अलग मंदिरों में पहुंच रहे है. श्रद्धालुओं मंदिरों में शिव आराधना करके परिवार की सुख और शांति की कामना कर रहे है. वाराणसी के केदारघाट केदारेश्वर महादेव मंदिर, गौरी केदारेश्वर महादेव मंदिर, सारंगनाथ महादेव मंदिर आदि में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे है. हालांकि केदारघाट केदारेश्वर महादेव मंदिर के कपाट बंद है जिसके लिए शिवभक्त बाहर से ही दर्शन करके जा रहे है.
_1627269974291_1627271869768.jpeg)
1/4 सावन के पहले सोमवार को वाराणसी के गौरी केदारेश्वर महादेव मंदिर में महादेव को जल चढ़ाते यादव बंधु.

2/4 जल चढ़ाकर श्रद्धालुओं ने शिव मंदिर में परिवार की सुख और शांति के लिए कामना की.

3/4 सावन के पहले सोमवार को सारंगनाथ महादेव मंदिर की लाइन में जलाभिषेक के लिए लगे श्रद्धालु

4/4 कोरोना के कारण केदारघाट केदारेश्वर महादेव मंदिर कपाट बंद होने के बाद बाहर से ही दर्शन करके जाते श्रद्धालु