PPDC के निजीकरण के खिलाफ बिजली कर्मचारियों ने निकाला मशाल जुलूस, हंगामा, धरना
Smart News Team, Last updated: 28/09/2020 10:24 PM IST
वाराणसी में सोमवार शाम भिखारीपुर एमडी कार्यालय से लंका गेट तक वाराणसी विद्युत कर्मचारियों ने पूर्वांचल विद्युत वितरण निगमके निजीकरण के खिलाफ मशाल जुलूस निकाला. इसके बाद बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के बाहर लंका चौराहे पर सभी कर्मचारी धरने पर बैठ गए. इस धरने में बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे. कर्मचारियों ने सरकार होश में आओ और मज़दूर एकता जिंदाबाद के जमकर नारे लगाए. इसके अलावा कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में सामूहिक गिरफ्तारी भी दी. धरने के दौरान लंका चौराहे पर भीषण जाम लग गया. सीओ भीमपुर और एसीएम प्रथम भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और बिजली विभाग के कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों से बातचीत कर धरने को खत्म करवाया. गौरतलब है कि बिजली कर्मी मंगलवार को भिखारीपुर एमडी कार्यालय में प्रदर्शन करेंगे.

1/3 पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के खिलाफ धरने में उपस्थित बिजली कर्मचारी

2/3 धरने में मशालों के साथ कर्मचारी और पीछे खड़ा पुलिस का जाब्ता

3/3 धरने में मशालों के साथ ली गई तख्तियों में लिखा वाक्य