बनारस के मणिकर्णिका घाट पर खेली गई गुलाल और भस्म से होली, देखें सुंदर फोटो

Smart News Team, Last updated: 25/03/2021 05:37 PM IST

  • काशी के मणिकर्णिका घाट पर शिव की भस्म होली खेलने के लिए भारी संख्या साधु संतों के साथ आम जन भी शामिल हुए. वहीं इसके लिए सभी तरह की तैयारियां भी की गई थी. मसान की होली शुरू होने से पहले पम्परागत तरीके से घाट पर शिव और काली की पूजा भी किया गया. पूजा खत्म होने के बाद पूरा घाट भस्म और गुलाल के धुंध से भर गया.
बनारस के मणिकर्णिका घाट पर खेली गई गुलाल और भस्म से होली, देखें सुंदर फोटो
1/10 बनारस के मणिकर्णिका घाट पर खेली गई गुलाल और भस्म से होली, देखें सुंदर फोटो
काशी के मणिकर्णिका घाट पर शिव की भस्म होली खेलने के लिए भारी संख्या साधु संतों के साथ आम जन भी शामिल हुए.
2/10 काशी के मणिकर्णिका घाट पर शिव की भस्म होली खेलने के लिए भारी संख्या साधु संतों के साथ आम जन भी शामिल हुए.
काशी के मणिकर्णिका घाट पर शिव की भस्म होली में सांप्रदायिक सौहार्द भी देखने को मिली. 
3/10 काशी के मणिकर्णिका घाट पर शिव की भस्म होली में सांप्रदायिक सौहार्द भी देखने को मिली. 
शिव की भस्म होली होली में अलग-अलग अखाड़ों के साधु भी शामिल हुए. 
4/10 शिव की भस्म होली होली में अलग-अलग अखाड़ों के साधु भी शामिल हुए. 
मणिकर्णिका घाट पर शिव की भस्म होली में घाट पर इतनी भीड़ थी की लोगों के पैर रखने की जगह नहीं थी, तो लोग आसपास के छतों से भस्म और गुलाल उदय रहे थे. 
5/10 मणिकर्णिका घाट पर शिव की भस्म होली में घाट पर इतनी भीड़ थी की लोगों के पैर रखने की जगह नहीं थी, तो लोग आसपास के छतों से भस्म और गुलाल उदय रहे थे. 
शिव की भस्म की होली में महिला भक्तों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. 
6/10 शिव की भस्म की होली में महिला भक्तों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. 
बनारस में भस्म होली के दौरान लोगों में सेल्फ़ी लेने की भी होड लगी रही है. 
7/10 बनारस में भस्म होली के दौरान लोगों में सेल्फ़ी लेने की भी होड लगी रही है. 
भस्म होली के दौरान अबीर उड़ाते शिव भक्त. 
8/10 भस्म होली के दौरान अबीर उड़ाते शिव भक्त. 
भस्म होली के दौरान पूरा घाट भस्म और गुलाल के धुंध से भर गया.
9/10 भस्म होली के दौरान पूरा घाट भस्म और गुलाल के धुंध से भर गया.
काशी में मणिकर्णिका घाट पर भस्म होली के दौरान माहौल शिवमय रहा.
10/10 काशी में मणिकर्णिका घाट पर भस्म होली के दौरान माहौल शिवमय रहा.