वाराणसी में बाढ़ को देखते हुए NDRF की टीम ने की तैयारी
Smart News Team, Last updated: 08/08/2020 01:24 PM IST
- उत्तर प्रदेश में भी गंगा समेत कई नदियां तेजी से बढ़ना शुरू हो रही हैं. महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश में बाढ़ की भयावहता को देखकर हर कोई सहम चुका है. इसके बाद अब बाढ़ प्रबंधन को लेकर तैयारियां हर जिले में शुरू की जा रही है. प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी गंगा के साथ वरुणा भारी तबाही मचाती है, इसके साथ ही वाराणसी से सटे कई जिले भी इससे प्रभावित होते हैं

1/4 प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में गंगा के साथ वरुणा भारी तबाही मचाती है. इसके साथ ही वाराणसी से सटे कई जिले भी इससे प्रभावित होते हैं
_1596871778343_1596873285067.jpeg)
2/4 कोविड-19 के इस दौर में सबसे अहम हो जाता है खुद को सुरक्षित . इसलिए एनडीआरएफ के जवानों को विशेष ट्रेनिंग दी गई है. जितने भी जवान रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल होंगे. उन्हें पीपीई किट के साथ सिक्योरिटी के सारे इंतजाम दिए गए हैं. एनडीआरएफ की तरफ से टीमें वाराणसी, लखनऊ, गोरखपुर, बहराइच, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर जिले में तैनात की गई है, दो टीमें मध्य प्रदेश के भोपाल में भेजी गई हैं. इसके अतिरिक्त 10 टीमों को वाहिनी मुख्यालय वाराणसी में रिजर्व के तौर पर रखा गया है. लगभग आधा दर्जन नावें भी एनडीआरएफ के पास मौजूद हैं.
_1596871778093.jpeg)
3/4 वाराणसी में 11 एनडीआर एफ के मुख्यालय पर बाढ़ प्रबंधन को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. बनारस सहित पूर्वी उत्तर प्रदेश समेत मध्य प्रदेश और नेपाल तक की नदियों की निगरानी कर हर पल की अपडेट कंट्रोल रूम से ली जा रही है

4/4 एनडीआरएफ ने संभावित बाढ़ का आंकलन करते हुए तैयारियां पूरी कर ली हैं. एनडीआरएफ के मुख्यालय पर बनाए गए कंट्रोल रूम में बाढ़ प्रबंधन की तैयारियों की निगरानी डिप्टी कमांडेंट और कंट्रोल रूम इंचार्ज नरेंद्र कर रहे हैं. गोरखपुर पूर्वी उत्तर प्रदेश में लगभग आठ टीमों को तैनात किया गया है. वाराणसी में दशाश्वमेध घाट पर भी एक टीम परमानेंट नियुक्ति की जा चुकी है.