वाराणसी: महाशिवरात्रि पर मणिकर्णिका घाट पर पंचकोशी यात्रा शुरू, पुलिस प्रशासन के पुख्ता इंतजाम
Smart News Team, Last updated: 11/03/2021 07:09 AM IST
- वाराणसी में महा शिवरात्रि के मौके पर पंचकोशी यात्रा की शुरूआत हुई. पंचकोशी यात्रा 07-19 मार्च तक चलेगी. काशी के मणिकर्णिका घाट पर हजारों श्रदालुओं ने स्नान के बाद पूजा की. श्रदालुओं की भीड़ की लाइन कई किलोमीटर तक लग गई. इस मौके पुलिस प्रशासन के खास इंतजाम रहे.
_1615425241905.jpeg)
1/6 वाराणसी के मणिकर्णिका घाट से पंचकोशी यात्रा की शुरूआत
_1615425241478.jpeg)
2/6 पंचकोशी यात्रा के लिए लाइन में लगे श्रदालु.
_1615425242286_1615426725857.jpeg)
3/6 पंचकोशी यात्रा के मौके पर हजारों श्रदालु मणिकर्णिका घाट पहुंचे.
_1615425241315.jpeg)
4/6 यात्रा के दौरान स्नान के लिए अपनी नंबर की प्रतिक्षा करते श्रदालु.

5/6 पंचकोशी यात्रा के दौरान सन्नान करते श्रदालु

6/6 पंचकोशी यात्रा के मौके पर पुलिस प्रशासन के पुख्ता इंतजाम