गंगा का बढ़ता जलस्तर बन गया है वाराणसी की चिंता का विषय
Smart News Team, Last updated: 16/08/2020 02:26 PM IST
- बारिश का कहर वाराणसी में भी देखने को मिल रहा है. गंगा का जलस्तर बढ़ता जा रहा है लेकिन वाराणसी के लोगो में इस बात का कोई खास डर नहीं दिख रहा है. तुलसी घाट पर लोग मस्ती करते नज़र आए. रणामहल घाट से पांडे घाट तक का सम्पर्क टूटा गया हैं. गंगा का जलस्तर इतना बढ़ गया है की दशश्र्वमेध घाट व शितल मंदिर के पास पहुचा पानी.

1/6 बड़ते जलस्तर ने वाराणसी के लोगो को चिंता में डाल दिया है

2/6 दशश्र्वमेध घाट व शितल मंदिर के पास पहुचा गंगा का पानी

3/6 वाराणसी में गंगा के जलस्तर में लगातार बढ़ाव जारी है

4/6 गंगा में बढ़ाव के कारण अनेक घरों के सामने पानी जमा हो गया है

5/6 राणामहल घाट से पांडे घाट तक का सम्पर्क टूटा

6/6 तुलसी घाट पर बढ़ते जलस्तर में जान जुखिम में डालकर लोग कर रहे मस्ती