वाराणसी: बारिश के बाद सुहावने मौसम का अस्सी घाट पर लुत्फ उठाते लोग, देखें फोटो

Smart News Team, Last updated: 26/08/2020 05:04 PM IST

  • वाराणसी में बारिश की रिमझिम फुहारों के बाद मौसम सुहाना हो गया.
सुहाने मौसम में वाराणसी के घाटों पर परिवार सहित लोगों ने रिमझिम फुहार के बीच मौज मस्ती की.
1/6 सुहाने मौसम में वाराणसी के घाटों पर परिवार सहित लोगों ने रिमझिम फुहार के बीच मौज मस्ती की.
वाराणसी में बारिश के बाद अस्सी घाट पर सुहाने मौसम का आनंद लेते लोग.
2/6 वाराणसी में बारिश के बाद अस्सी घाट पर सुहाने मौसम का आनंद लेते लोग.
बारिश और गंगा के किनारों तक भरे बाढ़ के पानी में खड़ी नाव और सुहाने मौसम का लुत्फ उठाते लोग.
3/6 बारिश और गंगा के किनारों तक भरे बाढ़ के पानी में खड़ी नाव और सुहाने मौसम का लुत्फ उठाते लोग.
गंगा के बढ़े जलस्तर और बारिश के बाद वाराणसी के अस्सी घाट से नजारा.
4/6 गंगा के बढ़े जलस्तर और बारिश के बाद वाराणसी के अस्सी घाट से नजारा.
गंगा के बढ़े जलस्तर में लोग नावों पर सवार होकर सेलिब्रेट करते हुए दिखे.
5/6 गंगा के बढ़े जलस्तर में लोग नावों पर सवार होकर सेलिब्रेट करते हुए दिखे.
वाराणसी में गंगा का जलस्तर बढ़ा हुआ है जिसके कारण किनारे पर मंदिर भी डूब गए हैं.
6/6 वाराणसी में गंगा का जलस्तर बढ़ा हुआ है जिसके कारण किनारे पर मंदिर भी डूब गए हैं.